तज के जहाँ ये ख़ुद को समेटे दीवानी तेरे दर आ गई बीती सारी बातें कल की कहानी, लगे यूँ कि मैं घर आ गई छुड़ा के मैं दामन हवा सी बह आई हो, "अब ना मिलूँगी दोबारा," कह आई फ़क़ीरी मेरे मन भाई, मेरे मन भाई फ़क़ीरी फ़क़ीरी मेरे मन भाई, मेरे मन भाई फ़क़ीरी हो, फ़क़ीरी मेरे मन भाई, मेरे मन भाई फ़क़ीरी ♪ दिन से नाता नहीं, चाँद से ना हो वास्ता मुझको मिटा के लिखो, साँवरे, मेरी दास्ताँ साँसों की धुन तेरी सुन के पिघल जाऊँ मैं हो, कोई पतंगे सी तिल-तिल जल जाऊँ मैं दिलों से दिलों की करा सुलह आई हाय, "अब ना मिलूँगी दोबारा," कह आई फ़क़ीरी मेरे मन भाई, मेरे मन भाई फ़क़ीरी फ़क़ीरी मेरे मन भाई, मेरे मन भाई फ़क़ीरी फ़क़ीरी मेरे मन भाई, मेरे मन भाई फ़क़ीरी फ़क़ीरी मेरे मन भाई, मेरे मन भाई फ़क़ीरी फ़क़ीरी