१०० बर्बाद हुए, प्यार में ख़ाक हुए टूटे हुए दिल ले-ले घूमें, ऐसे हालात हुए दौर बुज़ुर्गों का था, ग़ालिब कहता भी था जन्नत दिखती है शुरू-शुरू में, फिर कौन साथ हुए? चाँद और चकोर की प्रेम कहानी बातें हैं सारी जन्मों पुरानी निकला ना ख़ुश होके कोई दीवाना और वो रोती रही बेचारी दीवानी, दीवानी ♪ आँखें नम, दिल गरम कर जाते हैं इश्क़ वाले बस ग़म दे जाते हैं बोलेंगे, "तारे-वारे तोड़ ले आते हैं" आख़िर में साले छोड़ के जाते हैं हो, साजन ने धोका, धोका दिया वाह जी, क्या धोका, धोका दिया! जीने-मरने के जो वादे किए बोलों उन वादों का फिर क्या (हुआ) कैसी सौदेबाज़ियाँ तभी तो दौर बुज़ुर्गों का था, ग़ालिब कहता भी था जन्नत दिखती है शुरू-शुरू में, फिर कौन साथ हुए? चाँद और चकोर की प्रेम कहानी बातें हैं सारी जन्मों पुरानी निकला ना ख़ुश होके कोई दीवाना और वो रोती रही बेचारी दीवानी, दीवानी चाँद और चकोर की प्रेम कहानी बातें हैं सारी जन्मों पुरानी निकला ना ख़ुश होके कोई दीवाना और वो रोती रही, और वो रोती रही और वो रोती रही बेचारी Himani