तेरी आँखों में, तेरी बातों में कैसा ये नशा? तेरी अदाओं में, तेरी मुस्काँ में कैसा ये नशा? Mmm, तेरी आँखों में, तेरी बातों में कैसा ये नशा? तेरी अदाओं में, तेरी मुस्काँ में कैसा ये नशा? नादाँ है दिल, आवारा है दिल, ये मैंने माना सहारा दे तू, इशारा दे तू, ये मैंने चाहा क्यूँ ना तू मुझको ख़्वाबों में रख ले, रख ले क्यूँ ना तू मुझको... क्यूँ ना तू मुझको बाँहों मे भर ले, भर ले क्यूँ ना तू मुझको... ♪ मेरे ख़यालों में, मेरी निगाहों में तेरा ही चेहरा कैसे जताऊँ मैं, कैसे बताऊँ मैं, मैंने ना जाना मुझे नींद ना आए, मेरा चैन उड़ जाए, पर तू क्या जाने रानी तू मेरी, राजा मैं तेरा, सपनों में रहे क्यूँ ना तू मुझको ख़्वाबों में रख ले, रख ले क्यूँ ना तू मुझको... क्यूँ ना तू मुझको बाँहों मे भर ले, भर ले क्यूँ ना तू मुझको... अब मैं ख़ुशी से सिर्फ़ झूम उठूँ साँसों में जो तू बस गई है धड़कन को मैं ना अब रोक पाऊँ तू जो "हाँ" कह गई है तेरी आँखों में... बातों में... आँखों में...