Kishore Kumar Hits

Jaspinder Narula - Pyar Ki Hasrat Mein şarkı sözleri

Sanatçı: Jaspinder Narula

albüm: Pyar Ki Hasrat Mein


दीदार, तेरा दीदार

क्या होश ज़माने का, उस प्यार की हसरत में
Mmm, ख़ुद से बेगानी, मैं यार की हसरत में
ओ, क्या होश ज़माने का, उस प्यार की हसरत में
क्या होश ज़माने का, उस प्यार की हसरत में
(वो ख़ुद से बेगानी, मैं यार की हसरत में)
(वो ख़ुद से बेगानी, मैं यार की हसरत में)
लफ़्ज़ों में नामुमकिन हालत ये बयाँ करना
हट जाए ना दिन मेरा दीदार की हसरत में
ओ, लफ़्ज़ों में नामुमकिन हालत ये बयाँ करना
लफ़्ज़ों में नामुमकिन हालत ये बयाँ करना
पट जाए ना दिन मेरा दीदार की हसरत में
पट जाए ना दिन मेरा दीदार की हसरत में
(दीदार, तेरा दीदार) दीदार तेरा
(हो जाए बस तेरा दीदार)
(दीदार, तेरा दीदार) दीदार तेरा
(हो जाए बस तेरा दीदार)

मौसम ये जुदाई का दुश्वारी से काटा है
ग़म अपना, सनम, मैंने तेरी यादों से बाँटा है
इस दिन के यकीं पर तो साँसों की रवानी थी
ये पल भी मोहब्बत की तक़दीर में आता है
ओ, मौसम ये जुदाई का दुश्वारी से काटा है
ग़म अपना, सनम, मैंने तेरी यादों से बाँटा है
इस दिन के यकीं पर तो साँसों की रवानी थी
ये पल भी मोहब्बत की तक़दीर में आता है
तड़पी हूँ ख़िज़ाँ बनके, मैं बहार की हसरत में
हूँ ख़ुद से बेगानी मैं यार की हसरत में
हूँ ख़ुद से बेगानी मैं यार की हसरत में
दीदार, तेरा दीदार
हो जाए बस तेरा दीदार (दीदार)
दीदार, तेरा दीदार
हो जाए बस तेरा दीदार (तेरा दीदार)

तेरे आने का इस दिल ने कई बार भरम तोड़ा
तनहाई ने भी तनहा एक पल को नहीं छोड़ा
ख़ुशियों के हज़ारों रंग बिखरे हैं मेरे दिल में
रुख़ मेरी मोहब्बत ने, हो, मेरी जानिब है मोड़ा
हो, तेरे आने का दिल ने कई बार भरम तोड़ा
तनहाई ने भी तनहा एक पल को नहीं छोड़ा
ख़ुशियों के हज़ारों रंग बिखरे हैं मेरे दिल में
रुख़ मेरी मोहब्बत ने मेरी जानिब है मोड़ा
दिन-रात जली हूँ मैं सिंगार की हसरत में
हूँ ख़ुद सें बेगानी मैं यार की हसरत में
हूँ ख़ुद सें बेगानी मैं यार की हसरत में
दीदार, तेरा दीदार
हो जाए बस तेरा दीदार
दीदार, तेरा दीदार
हो जाए बस तेरा दीदार
हो जाए, हो जाए

है फ़ासला कुछ पल का, बस सामने है मंज़िल
आसन जरा कर दे, कम कर दे मेरी मुश्किल
(दीदार, तेरा दीदार)
तृष्णा ज़िंदगी को तू पनाह अता कर दे
मेरे मौला, मुझे अपना प्यार अता कर दे
(दीदार, तेरा दीदार)
अब आग भला कितना चाहत आज़माएगी?
ना जान तेरी सूरत कम सामने आएगी
(दीदार, तेरा दीदार)
अब टूट चुकी हूँ मैं, कहीं हार ना जाऊँ
दम ही ना निकल जाए दिलदार की हसरत में
(दम ही ना निकल जाए दिलदार की हसरत में)
दम ही ना निकल जाए दिलदार की हसरत में
(हूँ ख़ुद सें बेगानी मैं यार की हसरत में)
(हूँ ख़ुद सें बेगानी मैं यार की हसरत में)
दीदार, तेरा दीदार
हो जाए बस तेरा दीदार
दीदार, तेरा दीदार
हो जाए बस तेरा दीदार
दीदार (दीदार तेरा हो जाए)
दीदार (दीदार तेरा हो जाए)

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar