Kishore Kumar Hits

Aadesh Shrivastava - Tauba Tumhare Ishare şarkı sözleri

Sanatçı: Aadesh Shrivastava

albüm: Chalte Chalte


हे हे, हे हे हे हे...
हा हा, हम्म हम्म हम्म...
तौबा तुम्हारे ये इशारे
हम तो दीवाने है तुम्हारे
राज़ ये कैसे खोल रही हो
तुम आँखों से बोल रही हो
जादू आते है तुमको सारे
तौबा तुम्हारे ये इशारे
हम तो दीवाने है तुम्हारे
छु लेते हो तार जो दिल के
तुम ही बताओ तुम से मिलके
जानू दिल कोई क्यों ना हारे
तौबा तुम्हारे ये इशारे
जिस्म दमकता जादू जादू
ज़ुल्फ़ घनेरी खुशबू खुशबू
सासें हमारी मेहकी मेहकी
नज़रें तुम्हारी बेहेकी बेहेकी
तुम्हारा बदन है जैसे चमन
होश उडा दे ये नज़ारे
तौबा तुम्हारे ये इशारे
हम तो दीवाने है तुम्हारे
हो राज़ ये कैसे खोल रही हो
तुम आँखों से बोल रही हो
जादू आते है तुमको सारे
तौबा तुम्हारे ये इशारे
हे हे हे हे हे...
आ आ आ
आ आ आ, आ हा...
कोई नशा है छलका छलका
होश बचा है हल्का हल्का
हम है जैसे खोये खोये
जागे लेकिन सोये सोये
मचलती रहो पिगलती रहो
बाहों के घेरे में हमारे
तौबा तुम्हारे ये इशारे
हम तो दीवाने है तुम्हारे
छु लेते हो तार जो दिल के
तुम ही बताओ तुम से मिलके
जानू दिल कोई क्यों ना हारे
तौबा तुम्हारे ये इशारे
हम तो दीवाने है तुम्हारे
राज़ ये कैसे खोल रही हो
तुम आँखों से बोल रही हो
जादू आते है तुमको सारे
तौबा तुम्हारे ये इशारे

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar