Kishore Kumar Hits

Aadesh Shrivastava - Ganga Maiya şarkı sözleri

Sanatçı: Aadesh Shrivastava

albüm: Bas Itna Sa Khwaab Hai (Original Motion Picture Soundtrack)


हे गंगा मैया, हे गंगा मैया
तू जाना हमें नाही रे, हे गंगा मैया

हे गंगा मैया, हे गंगा मैया
तू जाना हमें नाही रे, हे गंगा मैया

सारी धरती, सारा अंबर...
सारी धरती, सारा अंबर गंगा जी के नाम

सारी धरती, अरे, सारा अंबर...
सारी धरती, सारा अंबर गंगा जी के नाम
Hey, दिल में मेरे-मेरे राम, सबको मेरा सलाम
दिल में मेरे-मेरे राम, सबको मेरा सलाम

(वाह-वाह-वाह, का बजाय रहे, भैया!)

चाँद मेरी रातों का सपना, सूरज दिन का यार
मेरा सफ़र या मेरा इरादा हर सीमा के पार
Hey, चाँद मेरी रातों का सपना, सूरज दिन का यार
मेरा सफ़र या मेरा इरादा हर सीमा के पार
एक ही रूप के नाम कई...
एक ही रूप के नाम कई, "राम" कहो या "श्याम"
Hey, दिल में मेरे-मेरे राम, सबको मेरा सलाम
दिल में मेरे-मेरे राम, सबको मेरा सलाम

आगे मेरे सपनों का मेला, पीछे मेरे बहार
हरे-भरे पेड़ों के नीचे हर मौसम मल्हार (हे भैया)
अरे, आगे मेरे सपनों का मेला, पीछे मेरे बहार
हरे-भरे पेड़ों के नीचे हर मौसम मल्हार
मेरे ही सपनों की पूजा...
मेरे ही सपनों की पूजा, मेरी सुब्ह-ओ-शाम
Hey, दिल में मेरे-मेरे राम, सबको मेरा सलाम
दिल में मेरे-मेरे राम, सबको मेरा सलाम

दूर भले हो मंज़िल मेरी, पास हैं लेकिन ख़्वाब
अरे, दूर भले हो मंज़िल मेरी, पास हैं लेकिन ख़्वाब
आने वाले कल की लगन में हर पल है बेताब
रस्ता चाहे जैसा हो...
रस्ता चाहे जैसा हो, चलना मेरा काम
Hey, दिल में मेरे-मेरे राम, सबको मेरा सलाम
दिल में मेरे-मेरे राम, सबको मेरा सलाम
सारी धरती, अरे, सारा अंबर...
सारी धरती, सारा अंबर गंगा जी के नाम
Hey, दिल में मेरे-मेरे राम, सबको मेरा सलाम
दिल में मेरे-मेरे राम, सबको मेरा सलाम
दिल में मेरे-मेरे राम, सबको मेरा सलाम
बस इतना सा ख़्वाब है
बस इतना सा ख़्वाब है
बस इतना सा ख़्वाब है

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar