मेरा कौन है तेरे सिवा?
मौला, तू ही तो है बस मेरा
निकला हूँ सच की तलाश में
ये जग तो है माया तेरा
मौला, सुन ले रे, ख़ुदाया, ओ मेरे
मौला, सुन ले रे, मेरा मन जो कहे
सुनी जब से दिल की पुकार है
उठा कैसा ये सवाल है
नहीं अब ख़बर, ना ख़याल है
हुआ क्या ये मेरा हाल है
मौला, सुन ले रे, ख़ुदाया, ओ मेरे
मौला, सुन ले रे, मेरा मन जो कहे
मेरा कौन है तेरे सिवा?
मौला, तू ही तो है बस मेरा
♪
नहीं अब ख़बर, ना ख़याल है
चढ़ा कैसा ये ख़ुमार है?
लगता नहीं होगी सहर
ना झुके अगर तो कटेंगे सर
ये जो झूठ पे हैं पले हुए
ये जो दूध के हैं धुले हुए
इन्हें क्या ख़बर, नहीं जानते
के लब मेरे हैं नहीं सिले
मेरा कौन है तेरे सिवा?
मौला, तू ही तो है बस मेरा
निकला हूँ सच की तलाश में
ये जग तो है माया तेरा
मौला, सुन ले रे, ख़ुदाया, ओ मेरे
मौला, सुन ले रे, मेरा मन जो कहे
मेरा कौन है तेरे सिवा?
मौला, तू ही तो है बस मेरा
मेरा कौन है तेरे सिवा?
मौला, तू ही तो है बस मेरा
Поcмотреть все песни артиста