सुन लो शहनाई ख़ुशियों की बजेगी
सुन लो उम्मीदें दुल्हिन से सजेंगी
सुन लो काली सी शब के पार से
देखो चंदा की हमें झलक दिखेगी
♪
उम्मीदों के दर पे हौले से आ के ख़्वाबों ने दस्तक दी
मौका मिला है अब जी भर के जी लो ना फिक्र करो कल की
दिल ये गुनगुनाए, एँवेई मुस्कुराए
जश्न है ये मेरे दिल का
उड़े बिन पर लगाए, कोई आड़े ना आए
जश्न है ये मेरे दिल का
♪
हाँ, उम्मीदों के दर पे हौले से आ के ख़्वाबों ने दस्तक दी
अरे, मौका मिला है अब जी भर के जी लो ना फिक्र करो कल की
दिल ये गुनगुनाए, एँवेई मुस्कुराए
जश्न है ये मेरे दिल का
उड़े बिन पर लगाए, कोई आड़े ना आए
जश्न है ये मेरे दिल का
♪
हाँ, पूरी हुई मेरी हर एक दुआ है, मंज़िल तक पहुँची है मेरी लगन
अपनों के सपने ही सपने हैं मेरे, पूरे करूँगी मैं सब के सपन
आँसू से धो दूँगी माथे की सिल्वट, मुस्काँ के पोछूँगी हर एक शिकन
वो ख़ुशियाँ ही क्या जो बाँटे नहीं! जितनी बाँटू मैं उतनी बढ़े
वो अँखियाँ भी क्या जो छलके नहीं! आँखें ख़ुशियों से झर-झर बहे
दिल ये गुनगुनाए, एँवेई मुस्कुराए
जश्न है ये मेरे दिल का
ओए-होए, जश्न-जश्न, अरे हाँ, जश्न-जश्न
जश्न है ये मेरे दिल का
♪
मरहबा, मरहबा, मरहबा
(देरे-ना, देरे-ना, देरे-ना, दुम)
(देरे-ना, देरे-ना, देरे-ना, दुम)
(देरे-ना, दुम, त-न-न-न-न, देरे-ना, दुम)
(देरे-ना, देरे-ना, देरे-ना, दुम)
चोरी से छोरी रेशम की डोरी, नैनों से लड़ जाने दे नयन
हो, चंदा-चकोरी, फिरनी-कटोरी, पूरा तू कर दे दिल का जश्न
हाँ, होंठों से कहना सब क्या ज़रूरी! पलकों के पर्दे में तू है जतन
जाने भी दे, जाने भी दे, दिल सभी अब थक-थक करें
ओ, दीवाने, क्यूँ तू डरे? तेरा दिल तो इबादत करे
दिल ये गुनगुनाए, एँवेई मुस्कुराए
जश्न है ये मेरे दिल का
उड़े बिन पर लगाए, कोई आड़े ना आए
जश्न है ये मेरे दिल का
उम्मीदों के दर पे हौले से आ के ख़्वाबों ने दस्तक दी
अरे, मौका मिला है अब जी भर के जी लो ना फिक्र करो कल की
दिल ये गुनगुनाए, एँवेई मुस्कुराए
जश्न है ये मेरे दिल का
उड़े बिन पर लगाए, कोई आड़े ना आए
जश्न है ये मेरे दिल का
दिल ये गुनगुनाए, एँवेई मुस्कुराए
जश्न है ये मेरे दिल का
आ-हा, जश्न-जश्न, अरे हाँ, जश्न-जश्न
जश्न है ये मेरे दिल का
Поcмотреть все песни артиста