Kishore Kumar Hits

Ismail Darbar - Mujhe Pyaar Karo şarkı sözleri

Sanatçı: Ismail Darbar

albüm: Tera Jadoo Chal Gayaa (Original Motion Picture Soundtrack)


प्यार, प्यार, प्यार, ये प्यार

मैंने तो कहा १०० बार, सनम
तुम भी तो कभी इज़हार करो
मैंने तो कहा १०० बार, सनम
तुम भी तो कभी इज़हार करो
झूठा ही सही, झूठा ही सही
झूठा ही सही मुझे प्यार करो
मुझे प्यार करो
मुझे प्यार, प्यार, प्यार, प्यार करो

एक दर्द सा दिल में रहता है
एक बार ये हालत होती है
मैंने तो सुना हैं दुनिया में
एक बार मोहब्बत होती है
एक दर्द सा दिल में रहता है
एक बार ये हालत होती है
मैंने तो सुना हैं दुनिया में
एक बार मोहब्बत होती है
मैंने तो तुम्हें अपना माना
तुम भी तो कभी इक़रार करो
झूठा ही सही, झूठा ही सही
झूठा ही सही मुझे प्यार करो
मुझे प्यार करो
मुझे प्यार, प्यार, प्यार, प्यार करो

(प्यार, प्यार, प्यार, ये प्यार)

बेचैन किया तूने मुझ को
दिन-रात मैं आहें भरती हूँ
किसी और की ना चाहत मुझ को
दिलबर, मैं तुझ पे मरती हूँ
बेचैन किया तूने मुझ को
दिन-रात मैं आहें भरती हूँ
किसी और की ना चाहत मुझ को
दिलबर, मैं तुझ पे मरती हूँ
मैंने तो हामी भर ली है
तुम चाहो तो इनकार करो
झूठा ही सही, झूठा ही सही
झूठा ही सही मुझे प्यार करो
मुझे प्यार करो
मुझे प्यार, प्यार, प्यार, प्यार करो

(प्यार, प्यार, प्यार, ये प्यार)

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar