Kishore Kumar Hits

Ismail Darbar - Pyar Se Pyare Tum Ho şarkı sözleri

Sanatçı: Ismail Darbar

albüm: Deewangee


प्यार से प्यारे तुम हो, सनम
जितना चाहूँ तुमको उतना है कम

प्यार से प्यारे तुम हो, सनम
जितना चाहूँ तुमको उतना है कम
प्यार से प्यारे तुम हो, सनम (सनम)
जितना चाहूँ तुमको उतना है कम
प्यार इस दिल में जगाया
मुझको मुझी से चुराया
जी उठे तुझपे मरके हम
ओ, प्यार इस दिल में जगाया
मुझको मुझी से चुराया
जी उठे तुझपे मरके हम
प्यार से प्यारे तुम हो, सनम
जितना चाहूँ तुमको उतना है कम, ओ

प्यार एक से होता है, सब से नहीं
प्यार एक से होता है, सब से नहीं
तुझसे जो रिश्ता है, वो रब से नहीं
कोई ज़ोर ना चल पाए, जब सामने तू आए
कोई ज़ोर ना चल पाए, जब सामने तू आए
मुझे होश नहीं कोई रहता है
हो, मुझे होश नहीं कोई रहता है
मेरा हाल भी तेरे जैसा है
प्यार इस दिल में जगाया
मुझको मुझी से चुराया
जी उठे तुझपे मरके हम
प्यार से प्यारे तुम हो, सनम (सनम)
जितना चाहूँ तुमको उतना है कम, ओ

मैंने सुनी थी तेरी धुन जो कभी
मैंने सुनी थी तेरी धुन जो कभी
लगता था तूने मुझे आवाज़ दी
मेरे दिल के तारों से तेरे दिल के तार मिले
तेरे दिल के तारों से मेरे दिल के तार मिले
मुझे तेरी साज़ में ढलना है
ओ, मुझे तेरी साज़ में ढलना है
बस यही मेरी तमन्ना है
प्यार इस दिल में जगाया
मुझको मुझी से चुराया
जी उठे तुझपे मरके हम
ओ, प्यार इस दिल में जगाया
मुझको मुझी से चुराया
जी उठे तुझपे मरके हम
प्यार से प्यारे तुम हो, सनम
जितना चाहूँ तुमको उतना है कम, ओ

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar