बंजारा बंजारा बंजारा, बंजारा दिल मेरा बंजारा बंजारा, बंजारा दिल मेरा बंजारा देखा जब से उसको, दिल मेरा, दिल मेरा बंजारा ना जागा, ना सोया, दिल मेरा, दिल मेरा बंजारा जो मुस्कराए वो, सब कुछ भुलाए वो देखो, भटक गया रे दिल बेचारा बंजारा, बंजारा उसकी धुन में दिल बंजारा बंजारा, बंजारा उसकी धुन में दिल बंजारा ♪ लहरा के दिल से गुज़रती है वो लहरा के दिल से गुज़रती है वो जाने क्या खिट-पिट करती है वो हो, हँस दे तो उड़े दिल में हैं तितलियाँ बे-मौसम गिरे हमपे हैं बिजलियाँ उसपे ये दिल आ, आके हारा बंजारा, बंजारा उसकी धुन में दिल बंजारा बंजारा, बंजारा उसकी धुन में दिल बंजारा ♪ बातों में उसकी जादूगरी हो, बातों में उसकी जादूगरी निगाहों में उसके है कारीगरी हो, सैकड़ों ख्वाब उसपे हैं खर्चा किए फिर भी मिलने को हर रोज़ तरसा किए कह दे तो छोड़ दूँ मैं ये जग सारा बंजारा, बंजारा उसकी धुन में दिल बंजारा बंजारा, बंजारा उसकी धुन में दिल बंजारा