चाँद हो या ना हो, चाँदनी रात है
मैं तेरे साथ हूँ, तू मेरे साथ है
चाँद हो या न हो, चाँदनी रात है
मैं तेरे साथ हूँ, तू मेरे साथ है
और कुछ हो-ना-हो, एक ही बात है
खूबसूरत बड़ी, ये मुलाकात है
कैसा ये मौसम?, ओ साजन है
बदल है कोई, ना सावन है
कैसा यह मौसम?, ओ साजन है
बदल है कोई, ना सावन है
लग रहा है मगर आज बरसात है
मैं तेरे साथ हूँ, तू मेरे साथ है
और कुछ, हो-ना-हो एक ही बात है
खूबसूरत बड़ी, ये मुलाकात है
प्यार के कच्चे धागें की इस डोर से
एक दूजे को चल बाँध ले ज़ोर से
प्यार के कच्चे धागें की इस डोर से
एक दूजे को चल बाँध ले ज़ोर से
अपने अरमानों की, आज बरात है
खूबसूरत बड़ी, ये मुलाकात है
चाँद हो या ना हो, चाँदनी रात है
मैं तेरे साथ हूँ, तू मेरे साथ है
आ, खूबसूरत बड़ी, ये मुलाकात है
Поcмотреть все песни артиста