आ मेरे पास ज़रा आ मेरे पास ज़रा बताऊँ कि प्यार क्या आ मेरे पास ज़रा आ मेरे पास ज़रा बताऊँ कि प्यार क्या धड़कनें गिन तो मेरी बताऊँ इंतज़ार क्या है आ मेरे पास ज़रा आ मेरे पास ज़रा बताऊँ कि प्यार क्या धड़कनें गिन तो मेरी बताऊँ इंतज़ार क्या है ♪ गुज़रे हैं हम चमन से गुज़री है कुछ चमन में चल वीराने में कहीं बताऊँ बहार क्या है हुस्न क़ायम है तो रहेगी निगाह भी मुजरिम लाख दिल, एक अदा आ बताऊँ कि वार क्या है आ मेरे पास ज़रा आ मेरे पास ज़रा बताऊँ कि प्यार क्या धड़कनें गिन तो मेरी बताऊँ इंतज़ार क्या है ♪ अर्श पे रखा है क्या ज़ाहिर सितारों के सिवा? एक ज़मीं, लाख हसीं आ बताऊँ ख़ुमार क्या है यूँ तो महफ़िल है फिदा अंदाज-ए-शम्मा पर पल को परवाने सजल बताऊँ अंगार क्या है आ मेरे पास ज़रा आ मेरे पास ज़रा बताऊँ कि प्यार क्या धड़कनें गिन तो मेरी बताऊँ इंतज़ार क्या है ♪ माना ख़ुदा ने बख़्शी फ़ुरसत से गुलों को रंगत रुख से आँचल तो हटा बताऊँ निख़ार क्या है आता है जी में कह दूँ मजबूर है आख़िर ज़ुबाँ लग तो सीने से ज़रा बताऊँ क़रार क्या है आ मेरे पास ज़रा आ मेरे पास ज़रा बताऊँ कि प्यार क्या धड़कनें गिन तो मेरी बताऊँ इंतज़ार क्या है आ मेरे पास ज़रा आ मेरे पास ज़रा बताऊँ कि प्यार क्या धड़कनें गिन तो मेरी बताऊँ इंतज़ार क्या है आ मेरे पास ज़रा आ मेरे पास ज़रा बताऊँ कि प्यार क्या धड़कनें गिन तो मेरी बताऊँ इंतज़ार क्या है