जुम्मा जुम्मा दो ही मुलाकातों में मैंने सनम तुझको चुना लाखों में होना हो तो पल में भी प्यार हो जाए वार्ना उम्र बातों में ही खो जाए ♪ बालों से छूकर, फूलो को तूने प्यार किया और भी मेरे दिल को बेकरार किया गालो से छूकर, फूलो को तूने प्यार किया और भी मेरे दिल को बेकरार किया तन की ए डली, तुझको दे डाली माली ए डली तेरे हाथों में जुम्मा जुम्मा दो ही मुलाकातों में मैंने सनम तुझको चुना लाखों में होना हो तो पल में भी प्यार हो जाए वार्ना उम्र बातों में ही खो जाए ♪ कोई सहेली नाम तेरा जब लेती हैं प्रीत मेरी दिल को थाम लेती हैं कोई सहेली नाम तेरा जब लेती हैं प्रीत मेरी दिल को थाम लेती हैं तू ही जीवन मैं, दूजा नहीं मन में एक ही चाँद जैसे रातों में जुम्मा जुम्मा दो ही मुलाकातों में मैंने सनम तुझको चुना लाखों में होना हो तो पल में भी प्यार हो जाए वार्ना उम्र बातों में ही खो जाए ♪ प्यासे रहे हम होती रही बरसात वहाँ तनहा रहे हम आती रही बरात वहाँ प्यासे रहे हम होती रही बरसात वहाँ तनहा रहे हम आती रही बरात वहाँ इक दिन अपना सच होगा सपना सपना बसा जो अपनी आँखों में जुम्मा जुम्मा दो ही मुलाकातों में मैंने सनम तुझको चुना लाखों में होना हो तो पल में भी प्यार हो जाए वार्ना उम्र बातों में ही खो जाए