Kishore Kumar Hits

Nitin Mukesh - Jaisi Karni Waisi Bharni (From "Jaisi Karni Waisi Bharni") şarkı sözleri

Sanatçı: Nitin Mukesh

albüm: Noteworthy Hits of Nitin Mukesh


जो बोएगा, वही पाएगा
जो बोएगा, वही पाएगा
तेरा किया आगे आएगा
सुख-दुख है क्या फल-कर्मों का?
जैसी करनी, वैसी भरनी
जैसी करनी, वैसी भरनी
जैसी करनी, वैसी भरनी
जैसी करनी, वैसी भरनी
जो बोएगा, वही पाएगा
तेरा किया आगे आएगा
सुख-दुख है क्या फल-कर्मों का?
जैसी करनी, वैसी भरनी
जैसी करनी, वैसी भरनी

सबसे बड़ी पूजा है मात-पिता की सेवा
हो, सबसे बड़ी पूजा है मात-पिता की सेवा
किस्मतवालों को ही मिलता हैं ये मौक़ा
हाथ से अपने खो मत देना मौक़ा ये ख़िदमत का
जन्नत का दर खुल जाएगा
तेरा किया आगे आएगा
सुख-दुख है क्या फल-कर्मों का?
जैसी करनी, वैसी भरनी
जैसी करनी, वैसी भरनी
जैसी करनी, वैसी भरनी
जैसी करनी, वैसी भरनी

चाहे ना पूजे मूरत, चाहे ना तिरथ जाए
हो, चाहे ना पूजे मूरत, चाहे ना तिरथ जाए
मात-पिता के तन में सारे देव समाए
तू इनका दिल खुश रखे तो ईश्वर खुश हो जाए
भगवान तुझको मिल जाएगा
तेरा किया आगे आएगा
सुख-दुख है क्या फल-कर्मों का?
जैसी करनी, वैसी भरनी
जैसी करनी, वैसी भरनी
जैसी करनी, वैसी भरनी
जैसी करनी, वैसी भरनी
(जैसी करनी, वैसी भरनी)
(जैसी करनी, वैसी भरनी)
(जैसी करनी, वैसी भरनी)
(जैसी करनी, वैसी भरनी)
(जैसी करनी, वैसी भरनी)
(जैसी करनी, वैसी भरनी)

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar