हँसते-हँसते कट जाएँ रस्ते ज़िंदगी यूँ ही चलती रहे ख़ुशी मिले या ग़म, बदलेंगे ना हम दुनिया चाहे बदलती रहे हँसते-हँसते कट जाएँ रस्ते ज़िंदगी यूँ ही चलती रहे ख़ुशी मिले या ग़म, बदलेंगे ना हम दुनिया चाहे बदलती रहे ♪ होंठों से बिजली चमके जब, जब तू मुस्काती है सारी हसीनाओं से हसीं तू हो जाती है तेरी इन्हीं बातों से जान में जान आती है हँसते-हँसते कट जाएँ रस्ते ज़िंदगी यूँ ही चलती रहे ख़ुशी मिले या ग़म, बदलेंगे ना हम दुनिया चाहे बदलती रहे ♪ चमका मेरा चेहरा सामने जब तू आया तुझे लगा जो हसीं, वो है तेरा ही साया तेरी इसी अदा ने आशिक़ मुझे बनाया हँसते-हँसते कट जाएँ रस्ते ज़िंदगी यूँ ही चलती रहे ख़ुशी मिले या ग़म, बदलेंगे ना हम दुनिया चाहे बदलती रहे ♪ हर पल, हर दिन, हर-दम तुझको देखना चाहूँ रब कोई पूजे तो पूजे, मैं तुझे पूजना चाहूँ ऐसे ही चाहा करे तू, और भला क्या चाहूँ? हँसते-हँसते कट जाएँ रस्ते ज़िंदगी यूँ ही चलती रहे ख़ुशी मिले या ग़म, बदलेंगे ना हम दुनिया चाहे बदलती रहे