Kishore Kumar Hits

Sandesh Shandilya - Jeevan Tumne Diya Hai şarkı sözleri

Sanatçı: Sandesh Shandilya

albüm: Big Brother (Original Motion Picture Soundtrack)


जीवन तुम ने दिया है, सँभालोगे तुम
जीवन तुम ने दिया है, सँभालोगे तुम
आशा हमें हैं, विश्वास हैं
हर मुश्किल से, विधाता, निकालोगे तुम
जीवन तुम ने दिया है, सँभालोगे तुम
आशा हमें हैं, विश्वास हैं
हर मुश्किल से, विधाता, निकालोगे तुम
जीवन तुम ने दिया है, सँभालोगे तुम
साएँ में हम आप ही के पले
सत्कर्म की राह पर हम चले
सारे जहाँ की भलाई करे
हम ना किसी की बुराई करे
इस दुनिया के दुखों से बचा लोगे तुम
इस दुनिया के दुखों से बचा लोगे तुम
आशा हमें हैं, विश्वास हैं
हर मुश्किल से, विधाता, निकालोगे तुम
जीवन तुम ने दिया है, सँभालोगे तुम
हर पल तुम्हारा अगर साथ है
फिर हम को डरने की क्या बात है?
कठिनाइयों से ना हारेंगे हम
तुम को हमेशा पुकारेंगे हम
अपने गले से हमें भी लगा लोगे तुम
अपने गले से हमें भी लगा लोगे तुम
आशा हमें हैं, विश्वास हैं
हर मुश्किल से, विधाता, निकालोगे तुम
जीवन तुम ने दिया है, सँभालोगे तुम
छाया कहीं तो कहीं धूप है
हैं नाम कितने, कई रूप हैं
हर शय में तुम हो समाए हुए
हम सब तुम्हारे बनाए हुए
हम जो रूठे कभी तो मना लोगे तुम
हम जो रूठे कभी तो मना लोगे तुम
आशा हमें हैं, विश्वास हैं
हर मुश्किल से, विधाता, निकालोगे तुम
जीवन तुम ने दिया है, सँभालोगे तुम

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar