आजा, आजा
अजनबी हवाएँ, बेक़रार आहें
♪
अजनबी हवाएँ, बेक़रार आहें
दे रही सदाएँ, आजा-आजा
मंज़िलों की राहें, चाहतों की बाँहें
फिर तुझे बुलाएँ, आजा-आजा
तू आजा, तू आजा, रगों में समा जा
पुकारे तन्हा दिल, तू आजा
अजनबी हवाएँ, बेक़रार आहें
दे रही सदाएँ, आजा-आजा
♪
काटे से भी कटें ना दूरियों के पल
तेरी जुस्तजू है मेरी बेबसी का हल
"होगा-होगा हमारे ख़्वाबों का मिलन"
कह रही है तेरे-मेरे ज़ख्मों की जलन
इश्क़ पे है यक़ीं, डर मुझे कुछ नहीं
तू आजा, तू आजा, रगों में समा जा
पुकारे तन्हा दिल, तू आजा
अजनबी हवाएँ, बेक़रार आहें
दे रही सदाएँ, आजा-आजा
♪
ढूँढें तुझे अब तो तन्हाइयाँ मेरी
पीछे-पीछे मैं, आगे परछाइयाँ तेरी
ऐसे कैसे टूटेगी यादों की कड़ी?
साँसों से बँधी है तेरी साँसों की लड़ी
ज़िंदगी ये मेरी है अमानत तेरी
तू आजा, तू आजा, रगों में समा जा
पुकारे तन्हा दिल, तू आजा
अजनबी हवाएँ, बेक़रार आहें
दे रही सदाएँ, आजा-आजा
मंज़िलों की राहें, चाहतों की बाँहें
फिर तुझे बुलाएँ, आजा-आजा
Поcмотреть все песни артиста