Kishore Kumar Hits

Alamgir - Tum Hi Se Hua Hai şarkı sözleri

Sanatçı: Alamgir

albüm: Showcase Southasia, Vol. 9


तुम ही से हुआ है, प्यार का सिलसिला
फूल और ख़ुशबू में, क्यूँ है फ़ासला?
मैं ने तो कर लिया है, मिलने का फ़ैसला
तुम ही से हुआ है, प्यार का सिलसिला
फूल और ख़ुशबू में, क्यूँ है फ़ासला?
मैं ने तो कर लिया है, मिलने का फ़ैसला
तुम ही से हुआ है, प्यार का सिलसिला
फूल और ख़ुशबू में, क्यूँ है फ़ासला?
साँवली सलोनी, जैसे कि तुम हो
मेरी जीवन धूप में, साया करती हो
साँवली सलोनी, जैसे कि तुम हो
मेरी जीवन धूप में, साया करती हो
रंग मेरे गीतों में, क्या क्या भरती हो?
मैं ने तो कर लिया है, मिलने का फ़ैसला
तुम ही से हुआ है, प्यार का सिलसिला
फूल और ख़ुशबू में, क्यूँ है फ़ासला?
मैं ने तो कर लिया है, मिलने का फ़ैसला
तुम ही से हुआ है, प्यार का सिलसिला
फूल और ख़ुशबू में, क्यूँ है फ़ासला?
देखो मैं राहों को, यूँ सजाऊँगा
मौसम कैसे आते हैं? ये बताऊँगा
देखो मैं राहों को, यूँ सजाऊँगा
मौसम कैसे आते हैं? ये बताऊँगा
तुम अगर ना अाए, मैं आ जाऊँगा
मैं ने तो कर लिया है, मिलने का फ़ैसला
तुम ही से हुआ है, प्यार का सिलसिला
फूल और ख़ुशबू में, क्यूँ है फ़ासला?
मैं ने तो कर लिया है, मिलने का फ़ैसला
तुम ही से हुआ है, प्यार का सिलसिला
फूल और ख़ुशबू में, क्यूँ है फ़ासला?
तुझको इस रस्ते में, जितने दिन लगे
क़दमों की आहट से, मैं ने गिन लिए
तुझको इस रस्ते में, जितने दिन लगे
क़दमों की आहट से, मैं ने गिन लिए
देखना मैं आऊँगा, तेरा संग लिए
मैं ने तो कर लिया है, मिलने का फ़ैसला
तुम ही से हुआ है, प्यार का सिलसिला
फूल और ख़ुशबू में, क्यूँ है फ़ासला?
मैं ने तो कर लिया है, मिलने का फ़ैसला
तुम ही से हुआ है, प्यार का सिलसिला
फूल और ख़ुशबू में, क्यूँ है फ़ासला?

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar