Kishore Kumar Hits

Salma Agha - Kehna Na Tum Yeh Kisi Se şarkı sözleri

Sanatçı: Salma Agha

albüm: Pati Patni Aur Tawaif


कहना ना तुम ये किसी से
हो कहना ना तुम ये किसी से
आज से, अब से, अभी से
मैं तेरा
मैं तेरा
मैं तेरा, बस तेरा
कहना ना तुम ये किसी से
हो कहना ना तुम ये किसी से
आज से, अब से, अभी से
मै तेरी
मैं तेरी
मैं तेरी, बस तेरी
कहना ना तुम ये किसी से
हो कहना ना तुम ये किसी से (कहना ना तुम ये किसी से)

इक आग दिल में लगी हैं
हो इक आग दिल में लगी हैं
दिल क्या दिया
जान दी है
प्यारी बहुत ज़िन्दगी है
तू प्यारा
तू प्यारा
तू प्यारा है जिन्दगी से
कहना ना तुम ये किसी से
हो कहना ना तुम ये किसी से (कहना ना तुम ये किसी से0

करदे अगर तू इशारा
करदे अगर तू इशारा
मरना है मुझको गंवारा
मरना है मुझको गंवारा
छोड़ा जमाना ये सारा
मैं गुज़रा
मैं गुज़रा
मैं गुज़रा तेरी गली से
कहना ना तुम ये किसी से
हो कहना ना तुम ये किसी से (कहना ना तुम ये किसी से)

पलकों के ऊपर बिठा लूँ
आँखों के अंदर छुपा लूँ
आ तुझको पलकों के ऊपर बिठा लूँ
आँखों के अंदर छुपा लूँ
आ तुझको तुझसे चुरा लूँ
आ तुझको तुझसे चुरा लूँ
दामन, दामन
दामन छुड़ा कर सभी से
कहना ना तुम ये किसी से
हो कहना ना तुम ये किसी से
आज से, अब से, अभी से
मैं तेरा
मैं तेरा
मैं तेरा, बस तेरा
कहना ना तुम ये किसी से
हो कहना ना तुम ये किसी से

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar