Hey, सारा ज़माना (सारा ज़माना) हसीनों का दीवाना (हसीनों का दीवाना) ज़माना कहे फिर क्यूँ (ज़माना कहे फिर क्यूँ) बुरा है दिल लगाना? (बुरा है दिल लगाना?) Hey, सारा ज़माना (सारा ज़माना) हसीनों का दीवाना (हसीनों का दीवाना) ज़माना कहे फिर क्यूँ (ज़माना कहे फिर क्यूँ) बुरा है दिल लगाना? (बुरा है दिल लगाना?) Hey, सारा ज़माना... (hey) ♪ ये कौन कह रहा है तू आज प्यार कर ले? जो कभी भी ख़त्म ना हो वो ऐतबार कर ले (ये कौन कह रहा है तू आज प्यार कर ले?) (जो कभी भी ख़त्म ना हो वो ऐतबार कर ले) मान ले, मान ले मेरी बात (मेरी बात) सारा ज़माना (सारा ज़माना) हसीनों का दीवाना (हसीनों का दीवाना) ज़माना कहे फिर क्यूँ (ज़माना कहे फिर क्यूँ) बुरा है दिल लगाना? (बुरा है दिल लगाना?) Hey, सारा ज़माना... ♪ जब हुस्न ही नहीं तो दुनिया में क्या कशिश है? दिल, दिल वही है जिसमें कहीं प्यार की ख़लिश है (जब हुस्न ही नहीं तो दुनिया में क्या कशिश है?) (दिल, दिल वही है जिसमें कहीं प्यार की ख़लिश है) मान ले, मान ले मेरी बात (मेरी बात) Hey, सारा ज़माना (सारा ज़माना) हसीनों का दीवाना (हसीनों का दीवाना) ज़माना कहे फिर क्यूँ (ज़माना कहे फिर क्यूँ) बुरा है दिल लगाना? (बुरा है दिल लगाना?) Hey, सारा ज़माना (सारा ज़माना) हसीनों का दीवाना ज़माना कहे फिर क्यूँ (ज़माना कहे फिर क्यूँ...) बुरा है दिल लगाना? ♪ सारा ज़माना...