Kishore Kumar Hits

Kishore Kumar - Churi Nahin Yeh Mera Dil Hai - From "Gambler" şarkı sözleri

Sanatçı: Kishore Kumar

albüm: Legendary Kishore Kumar


चूड़ी नहीं ये मेरा
चूड़ी नहीं ये मेरा दिल है
देखो देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा दिल है
देखो देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा
नीली पीली, रंग बिरंगी, प्यार की ये सौगात
ना ना ना ना ऐसे नहीं, धीरे-धीरे, चुपके-चुपके
डालो इनमें हाथ
कांच है कच्चा, लेकिन इनसे हो सच्चा श्रृंगार
सोना नहीं, चांदी नहीं, हीरा नहीं, मोती नहीं
कीमत इनकी प्यार
फूलों सी, नाज़ुक है,
देखो, देखो, देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा
अच्छा सच?
चूड़ी नहीं ये मेरा
दिल है
देखो, देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा
मेरा प्यार है, चूड़ी जैसा, इसका ओर न छोर
यहाँ नहीं, वहाँ नहीं, देखो कभी, टूटे नहीं,
जीवन की ये डोर
इनकी खन-खन, दिल की धड़कन, है मेरा संगीत
सुनो ज़रा, सोचो ज़रा, नग़मा ये प्यार भरा
ओ मेरे मनमीत
लाजवाब, बेमिसाल,
देखो देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा
चूड़ी नहीं ये मेरा
दिल है
देखो, देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा
तेरी चाहत, तेरी उल्फत, है मेरी मंजिल
घेरे मुझे, बाहें तेरी, बांधे तुझे, चाहें मेरी,
दिल मेरा, तेरा दिल
कोई भी हो, मेरा है तू, ऐ मेरे हमदम
ग़म मिले, खूशी मिले, कहीं रहें, कैसे रहें
बिछड़ेंगे ना हम
फिर भी, जानेमन,
देखो, देखो देखो, टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा
चूड़ी नहीं ये तेरा
दिल है
देखो, देखो टूटे ना
चूड़ी नहीं ये मेरा

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar