हाँ, ना, हाँ, हाँ
♪
ना
हो, गुमसुम क्यूँ है, सनम? अब ज़रा मान जा
प्यार का ये मौसम है, ऐसे में दिल ना जला
गुमसुम क्यूँ है, सनम? अब ज़रा मान जा
प्यार का ये मौसम है, ऐसे में दिल ना जला
गुमसुम क्यूँ है, सनम? गुमसुम क्यूँ है, सनम?
♪
जाने-बूझे नज़र चुराए, दिल की बातें समझ ना पाए
ओ, सितमगर, देख अब तो हो जा मेहरबाँ
जाने-बूझे नज़र चुराए, दिल की बातें समझ ना पाए
ओ, सितमगर, देख अब तो हो जा मेहरबाँ
दर्द दिया है तो दे-दे दवा
गुमसुम क्यूँ है, सनम? अब ज़रा मान जा
प्यार का ये मौसम है, ऐसे में दिल ना जला
गुमसुम क्यूँ है, सनम? अब ज़रा मान जा
प्यार का ये मौसम है, ऐसे में दिल ना जला
गुमसुम क्यूँ है, सनम? गुमसुम क्यूँ है, सनम?
♪
कब से है बेक़रार ये दिल, कब से कहती हूँ, "झूम के मिल"
ओ, अनाड़ी, बन खिलाड़ी, ले-ले बाँहों में
कब से है बेक़रार ये दिल, कब से कहती हूँ, "झूम के मिल"
ओ, अनाड़ी, बन खिलाड़ी, ले-ले बाँहों में
कैसे पिया से मेरा पाला पड़ा
गुमसुम क्यूँ है, सनम? अब ज़रा मान जा
प्यार का ये मौसम है, ऐसे में दिल ना जला
गुमसुम क्यूँ है, सनम? अब ज़रा मान जा
प्यार का ये मौसम है, ऐसे में दिल ना जला
गुमसुम क्यूँ है, सनम? गुमसुम क्यूँ है, सनम?
बोल ना, la-la-la-la-la-la
La-la-la-la-la-la, la-la-la-la-la-la
Поcмотреть все песни артиста