सुनो, तुम्हारा असली नाम क्या है?
जी, मेरा असली नाम Johnny
और नकली? नकली भी Johnny
इसके अलावा भी कोई नाम है?
जी हाँ, Jaani, आपको ज़्यादा पसंद है?
ओ, मेरे राजा, ओ, मेरे राजा
ख़फ़ा ना होना, देर से आई, दूर से आई
मजबूरी थी, फिर भी मैंने
वादा तो निभाया, वादा तो निभाया
ओ, मेरी रानी
समझ गया मैं, वही पुराना तेरा बहाना
देर से आना, और ये कहना
"वादा तो निभाया, वादा तो निभाया"
♪
इंतज़ार के एक-एक पल का बदला लूँगा
ऐसा भी क्या?
ये ना समझना आज भी ऐसे जाने दूँगा
ऐसा भी क्या?
कितना सताया पहले उसका हिसाब दो
अखियों में अखियाँ डाल के जवाब दो
बचते-बचाते (हो)
बचते-बचाते, छुपते-छुपाते
तुम क्या जानो कैसे आई
वादा तो निभाया, ओ, मेरे राजा
समझ गया मैं, वही पुराना तेरा बहाना
देर से आना, और ये कहना
"वादा तो निभाया," ओ, मेरे राजा
♪
बाँहों की इन ज़ंजीरों में यूँ ना जकड़ो
हम जकड़ेंगे
मुड़ जाएगी मेरी कलाई, हाथ ना पकड़ो
हम पकड़ेंगे
छोड़ो ना (नहीं), छोड़ो ना
ऐसे तो नाज़ुक नहीं हाथ सरकार के
मौक़े भी कभी-कभी मिलते हैं प्यार के
प्यार अभी तो (हो)
प्यार अभी तो नया-नया है
मेरी वफ़ा की क़दर करो कि
वादा तो निभाया, ओ, मेरे राजा
ख़फ़ा ना होना, देर से आई, दूर से आई
मजबूरी थी, फिर भी मैंने
वादा तो निभाया (ओ, मेरी रानी)
♪
कहो, ये गालों के अंगारे किस के लिए हैं?
कहो, कहो (अजी, तुम्हारे), hahahah!
होंठों पे ये शहद के धारे किस के लिए हैं?
बोलो, बोलो (अजी, तुम्हारे), हाँ
शर्म कहाँ की? आओ, गले लग जाओ जी
कब से खड़ा हूँ प्यासा, प्यास बुझाओ जी
हट जाओ जी (बुझाओ जी)
बदनामी से (हो)
बदनामी से डर लगता है
ये तो सोचो, किस मुश्किल से
वादा तो निभाया, ओ, मेरे राजा
समझ गया मैं, वही पुराना तेरा बहाना
देर से आना, और ये कहना
"वादा तो निभाया, वादा तो निभाया"
ओ, मेरे राजा, ओ, मेरी रानी
Поcмотреть все песни артиста