अपनी निगाह-ए-शौक़ के क़ाबिल बना दिया
हमको दुआएँ दो, तुम्हें क़ातिल बना दिया
अरे, मैंने तुझको चाहा, ये है मेरी मेहरबानी
मैं गलियों का राजा, तू महलों की रानी
मैं गलियों का राजा, तू महलों की रानी
अरे, मैंने तुझको चाहा, ये है मेरी मेहरबानी
मैं गलियों का राजा, तू महलों की रानी
मैं गलियों का राजा, तू महलों की रानी
♪
मैंने बदल डाला तेरी तक़दीर को
रंगों से भर डाला खाली तस्वीर को
मैंने बदल डाला तेरी तक़दीर को
रंगों से भर डाला खाली तस्वीर को
बना डाली मैंने तेरी ज़िंदगानी
अरे, मैंने तुझको चाहा, ये है मेरी मेहरबानी
मैं गलियों का राजा, तू महलों की रानी
मैं गलियों का राजा, तू महलों की रानी
♪
तू खूबसूरत है, तेरा खयाल है
जा, मेरी आँखों का ये सब कमाल है
तू खूबसूरत है, तेरा खयाल है
जा, मेरी आँखों का ये सब कमाल है
मेरे प्यार ने दी है तुझको जवानी
अरे, मैंने तुझको चाहा, ये है मेरी मेहरबानी
मैं गलियों का राजा, तू महलों की रानी
मैं गलियों का राजा, तू महलों की रानी
♪
महलों में होगी बहुत धाक तेरी
गलियों में वरना क़दर ख़ाक तेरी
महलों में होगी बहुत धाक तेरी
गलियों में वरना क़दर ख़ाक तेरी
कि मैं आग हूँ, आग हूँ, तू है पानी
अरे, मैंने तुझको चाहा, ये है मेरी मेहरबानी
मैं गलियों का राजा, तू महलों की रानी
मैं गलियों का राजा, तू महलों की रानी
अरे, मैंने तुझको चाहा, ये है मेरी मेहरबानी
मैं गलियों का राजा, तू महलों की रानी
मैं गलियों का राजा-राजा, तू महलों की रानी
Поcмотреть все песни артиста