Kishore Kumar Hits

Mohammed Rafi - Taiyabali Pyar Ka Dushman - From "Amar Akbar Anthony" şarkı sözleri

Sanatçı: Mohammed Rafi

albüm: Mohammed Rafi Hits


तैय्यब अली प्यार का दुश्मन (हाए-हाए)
मेरी जान का दुश्मन, हाए-हाए (हाए-हाए)
तैय्यब अली प्यार का दुश्मन (हाए-हाए)
मेरी जान का दुश्मन, हाए-हाए (हाए-हाए)
लड़का और लड़की (राज़ी)
फ़िर भी ना माने (क़ाजी)
लड़का और लड़की (राज़ी)
फ़िर भी ना माने (क़ाजी)
ये ज़िद ना छोड़े मेरे दिल को तोड़े
ये बनने ना दे मेरी सलमा को मेरी दुल्हन
तैय्यब अली प्यार का दुश्मन (हाए-हाए)
मेरी जान का दुश्मन, हाए-हाए (हाए-हाए)
लड़का और लड़की (राज़ी)
फ़िर भी ना माने (क़ाजी)
ये ज़िद ना छोड़े मेरे दिल को तोड़े
ये बनने ना दे मेरी सलमा को मेरी दुल्हन
तैय्यब अली प्यार का दुश्मन (हाए-हाए)
मेरी जान का दुश्मन, हाए-हाए (हाए-हाए)
लकड़ी बेचें और ना समझे
हाँ, लकड़ी बेचें और ना समझे
लड़की के अरमानों को
मोटा सेठ तराज़ू में तोले (तराज़ू में तोले)
हाँ, तराज़ू में तोले छोटे इनसानों को
हो जाए बुड्डढा (क्या जी!)
अल्ला को प्यारा (वाह जी!)
मैं कर लूँ शादी, खानाआबादी
सुलझ जाए पल में मेरी बरसों की उलझन
तैय्यब अली प्यार का दुश्मन (हाए-हाए)
मेरी जान का दुश्मन, हाए-हाए (हाए-हाए)
(दैया रे दैया, इसकी चाल तो देखो)
(वाह रे रंग लगाया)
(इसके बाल तो देखो)
(अरे, झूठे-मूठे)
(इसके दाँत तो देखो)
६० बरस की उमर में ऐसे चेहरा किसी का खिलता है
(६० बरस की उमर में ऐसे) हाँ, चेहरा किसी का खिलता है
हमको है मालूम किसी से, किसी से...
किसी से छुपकर ये भी मिलता है
मैं नाम बताऊँ? (ना-ना-ना-ना, ना जी)
तस्वीर बताऊँ? (अरे, ना जी, ना जी, ना जी)
डर गया वो कैसे बाज़ार में ऐसे
शरीफ़ों को हम रुसवा नहीं करते, मिया जुम्मन
तैय्यब अली प्यार का दुश्मन (हाए-हाए)
मेरी जान का दुश्मन, हाए-हाए (हाए-हाए)
लड़का और लड़की (राज़ी)
फ़िर भी ना माने (क़ाजी)
ये ज़िद ना छोड़े मेरे दिल को तोड़े
ये बनने ना दे मेरी सलमा को मेरी दुल्हन
(तैय्यब अली प्यार का दुश्मन, हाए-हाए)
(तैय्यब अली प्यार का दुश्मन, हाए-हाए)
(तैय्यब अली प्यार का दुश्मन, हाए-हाए) अरे, हाए-हाए
(तैय्यब अली प्यार का दुश्मन, हाए-हाए) अरे, हाए-हाए-हाए-हाए
(तैय्यब अली प्यार का दुश्मन, हाए-हाए) हाए
(तैय्यब अली प्यार का दुश्मन, हाए-हाए)

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar