Kishore Kumar Hits

Mohammed Rafi - Phoolon Ki Tarah - College Girl / Soundtrack Version şarkı sözleri

Sanatçı: Mohammed Rafi

albüm: Mohammed Rafi Hits


फूलों की तरह वो हँसती थी
कलियों की तरह मुस्काती थी
वो तुम से बिल्कुल मिलती है
ख़ाबों में मेरे जो आती थी
फूलों की तरह वो हँसती थी
कलियों की तरह मुस्काती थी
वो तुम से बिल्कुल मिलती है
ख़ाबों में मेरे जो आती थी
फूलों की तरह वो हँसती थी

जीवन की धड़कन बनकर वो
छा जाती थी इन साँसों में
और मैं भी डूबा रहता था
उसकी मतवाली आँखों में
तुम जैसे शरमा जाती हो
ऐसे ही वो शरमाती थी
फूलों की तरह वो हँसती थी

तू मेरे तसव्वुर में आकर
अक्सर खामोश सी रहती थी
ना मैं तुझ से कुछ कहता था
ना तू मुझ से कुछ कहती थी
कुछ मैंने अगर कहना चाहा
तेरी नज़र झुक जाती थी
फूलों की तरह वो हँसती थी

होंठों को इजाज़त तुम दे दो
इज़हार मोहब्बत का कर लूँ
कह दो अगर जो आज मुझे
इन बाँहों में तुम को भर लूँ
ये प्यारी सी सूरत है वही
दिन-रात नज़र जो आती थी
फूलों की तरह वो हँसती थी
कलियों की तरह मुस्काती थी
वो तुम से बिल्कुल मिलती है
ख़ाबों में मेरे जो आती थी
फूलों की तरह वो हँसती थी

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar