शबनम, ये बरबादी का रास्ता है शबनम
लेकिन बहोत हसीन है अम्मी
इसकी मंज़िल तुम्हारी मौत हो सकती है
ख़ुदा करे ऐसी मौत से ज़िन्दगी मिले सर आँखों पर
मगर तुम्हे इस रास्ते पर जाने कौन देगा
मुझे इस रास्ते पर जाने से रोकेगा कौन
मै रोकूंगी मै, अमीनाबाई
अमीनाबाई, तुम तो इन्सान हो
अब, ख़ुदा भी मुझे नहीं रोक सकता
बदतमीज़, बेहूदा, नालायक, बदमाश
इस दिन के लिए मैंने तुझे पाला है
मै तुझे जान से मार डालूंगी
मार डालो, वरना कहीं ऐसा ना हो
मेरी महोब्बत के रास्ते में आने वालो की ज़िन्दगी मै ले लूँ
क्या कहाँ
पत्ता पत्ता, बूटा बूटा, हाल हमारा जाने है
पत्ता पत्ता, बूटा बूटा, हाल हमारा जाने है
पत्ता पत्ता
जाने ना जाने, गुल ही ना जाने, बाग़ तो सारा जाने है
पत्ता पत्ता, बूटा बूटा, हाल हमारा जाने है
पत्ता पत्ता
♪
कोई किसी को चाहे, तो क्यों गुनाह समझते है लोग
कोई किसी की खातिर तड़पे अगर तो हँसते हैं लोग
बेगाना आलम है सारा
यहाँ तो कोई हमारा दर्द नहीं पहचाने है
पत्ता पत्ता, बूटा बूटा, हाल हमारा जाने है
पत्ता पत्ता
♪
चाहत के गुल खिलेंगे, चलती रहें हजार आँधिया
हम तो इसी चमन में बांधेगे प्यार का आशियां
ये दुनिया बिजली गिराए, ये दुनिया काँटे बिछाए
इश्क मगर कब माने है
पत्ता पत्ता, बूटा बूटा, हाल हमारा जाने है
पत्ता पत्ता
♪
दिखलायेंगे जहां को, कुछ दिन जो जिंदगानी है और
कैसे ना हम मिलेंगे, हमने भी दिल में ठानी है और
अभी मतवाले दिलों की, मोहब्बत वाले दिलों की
बात कोई क्या जाने है
पत्ता पत्ता, बूटा बूटा, हाल हमारा जाने है
पत्ता पत्ता
जाने ना जाने, गुल ही ना जाने, बाग़ तो सारा जाने है
पत्ता पत्ता, बूटा बूटा, हाल हमारा जाने है
पत्ता पत्ता
Поcмотреть все песни артиста