Kishore Kumar Hits

Ghulam Ali - Dost Ban Kar Bhi şarkı sözleri

Sanatçı: Ghulam Ali

albüm: The Definitive Collection, Vol. 3


नि सा रे गा नि पा रे रे गा मा पा धा गा मा रे गा रे सा
दोस्त बनकर भी नहीं साथ निभाने वाला,
वो ही अंदाज़ है ज़ालिम का ज़माने वाला. . .
दोस्त बनकर भी नहीं साथ निभाने वाला.
क्या कहें कितने मरासिम थे हमारे उससे,
वो जो है एक सख्स है मुंह फेर के जाने वाला. . .
क्या खबर थी जो मेरी जान में घुला रहता है,
है वही मुझको सरेदार पिलाने वाला. . .
दोस्त बनकर भी नहीं साथ निभाने वाला.
मैनें देखा है बहारों में चमन को जलते हुए,
है कोई ख्वाब की ताबीर बताने वाला. . .
दोस्त बनकर भी नहीं साथ निभाने वाला.
तुम तकल्लुफ को भी इख्लास समझते हो 'फ़राज',
दोस्त होता नहीं हर हाथ मिलाने वाला. . .
दोस्त बनकर भी नहीं साथ निभाने वाला.

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar