अच्युतं केशवं कृष्णदामोदरं रामनारायणं जानकी वल्लभं अच्युतं केशवं कृष्णदामोदरं रामनारायणं जानकी वल्लभं बिन बुलाए आएँगे, श्याम रह ना पाएँगे तेरी पीड़ा, तेरे दुख श्याम सह ना पाएँगे बिन बुलाए आएँगे, श्याम रह ना पाएँगे तेरी पीड़ा, तेरे दुख श्याम सह ना पाएँगे आस्था से पूरी बंद करके आँखों को दिल से तुम बुलाओ तो सही कौन कहते हैं, "भगवान आते नहीं"? लोग मीरा के जैसे बुलाते नहीं कौन कहते हैं, "भगवान आते नहीं"? लोग मीरा के जैसे बुलाते नहीं अच्युतं केशवं कृष्णदामोदरं रामनारायणं जानकी वल्लभं अच्युतं केशवं कृष्णदामोदरं रामनारायणं जानकी वल्लभं ♪ कोई छोटा, ना बड़ा, सब बराबर हैं यहाँ राम के हैं हम सभी, राम सबके हैं यहाँ मन में श्रद्धा हो अगर तो मना वो ना करें चाहे जूठा ही सही, भोग वो स्वीकार लें भाव जिसका मन में राम के लिए पूरा वो मना करेंगे ही नहीं कौन कहते हैं, "भगवान आते नहीं"? लोग मीरा के जैसे बुलाते नहीं कौन कहते हैं, "भगवान आते नहीं"? लोग मीरा के जैसे बुलाते नहीं अच्युतं केशवं कृष्णदामोदरं रामनारायणं जानकी वल्लभं अच्युतं केशवं कृष्णदामोदरं रामनारायणं जानकी वल्लभं कौन कहते हैं, "भगवान सोते नहीं"? माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं कौन कहते हैं, "भगवान सोते नहीं"? माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं अच्युतं केशवं कृष्णदामोदरं रामनारायणं जानकी वल्लभं अच्युतं केशवं कृष्णदामोदरं रामनारायणं जानकी वल्लभं कौन कहते हैं, "भगवान नाचते नहीं"? गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं कौन कहते हैं, "भगवान नाचते नहीं"? गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं अच्युतं केशवं कृष्णदामोदरं रामनारायणं जानकी वल्लभं अच्युतं केशवं कृष्णदामोदरं रामनारायणं जानकी वल्लभं