Kishore Kumar Hits

Sajid-Wajid - Suno Ganpati Bappa Morya (From "Judwaa 2") şarkı sözleri

Sanatçı: Sajid-Wajid

albüm: Suno Ganpati Bappa Morya (From "Judwaa 2")


हम भक्त तुम्हारे जायें कहाँ
संकट में है दिल मेरी सुन ले सदा
हम भक्त तुम्हारे जायें कहाँ
संकट में है दिल मेरी सुन ले सदा
कुछ समझ नहीं आता मुझको
ये मेरे संग क्या होरिया
कुछ करो कुछ करो कुछ करो
हाँ जी कुछ करो
सुनो गणपति बप्पा मोरया
परेशान करें मुझे छोरियाँ
सुनो गणपति बप्पा मोरया
परेशान करें मुझे छोरियाँ
सुनो गणपति बप्पा मोरया
परेशान करें मुझे छोरियाँ
Difficult समस्या का कुछ समाधान दो
चिंता का विषय है बप्पा
थोड़ा सा तो ज्ञान दो
Difficult समस्या का कुछ समाधान दो
चिंता का विषय है बप्पा
थोड़ा सा तो ज्ञान दो
कोई मीठी मीठी बातें मेरे कानों में घोले
Knock कर मेरे दिल का दरवाजा खोले
कुड़ियां बिगाड़ने में लगी है मुझको
मैं भी बिगड़ने लगा हौले हौले
कुछ समझ नहीं आता मुझको
मैं हस रिया या रोरिया
कुछ करो कुछ करो कुछ करो
हाँ जी कुछ करो
सुनो गणपति बप्पा मोरया
परेशान करें मुझे छोरियाँ
तेरे सिवा कोई नहीं मेरा इस जहाँन में
तेरे चरणों में रहके हुआ रे जवान मैं
तेरे सिवा कोई नहीं मेरा इस जहाँन में
तेरे चरणों में रहके हुआ रे जवान मैं
दिल नहीं मेरा ये तो तेरा ही घर है
तू जो साथ है तो किस बात का डर है
थोड़ा innocent थोड़ा शरारती
जैसा भी हु तुझको मेरी खबर है
कभी मेने रट्टे है तेरे भजन
कभी तूने सुनाई लोरियाँ
कुछ करो कुछ करो कुछ करो
हाँ जी कुछ करो
सुनो गणपति बप्पा मोरया
परेशान करें मुझे छोरियाँ
सुनो गणपति बप्पा मोरया
परेशान करें मुझे छोरियाँ
सुनो गणपति बप्पा मोरया
परेशान करें मुझे छोरियाँ
गणपति बाप्पा मोरया
मंगल मूर्ति मोरया

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar