Kishore Kumar Hits

Sajid-Wajid - Naina Lade şarkı sözleri

Sanatçı: Sajid-Wajid

albüm: Dabangg 3


दिल की बातें कही हैं उसने पलकें झुका के
एक नज़र उसने देखा हमको जो मुस्कुरा के
हम जहाँ थे वहीं पर खड़े रह गए
उनसे नैना लड़े-के-लड़े रह गए
नैना लड़े-के-लड़े रह गए
नैना लड़े-के-लड़े रह गए
नैना लड़े-के-लड़े रह गए
नैना लड़े-के-लड़े रह गए
नैना लड़े-के-लड़े रह गए
नैना लड़े-के-लड़े रह गए
नैना लड़े-के-लड़े रह गए
नैना लड़े-के-लड़े रह गए
सा-सा, सा-सा, सा-सा-रे-गा-रे-सा
धा-सा, धा-सा, धा-सा-रे-गा-रे-सा
गा-पा-धा-नि, धा-नि-गा-पा
मा-पा-गा-पा, गा-रे-गा-रे-सा
रे-रे, रे-रे, रे-रे-पा-मा-गा-रे
सा-सा, सा-सा, सा-सा-रे-गा-रे-सा
जन्नत में भी शायद ना हो कोई हूर उस हसीं की तरह
देखा नहीं चेहरे पे हमने कहीं नूर उस हसीं की तरह
इश्क़ की वो इब्तिदा है, हुस्न की वो इंतहा है
बाखुदा, बाखुदा
क्या बताऊँ अचानक क्या हुआ है मुझे?
मुस्कुरा के जो उसने जब से देखा मुझे
तीर नज़रों के दिल में गड़े रह गए
उनसे नैना लड़े-के-लड़े रह गए
नैना लड़े-के-लड़े रह गए
नैना लड़े-के-लड़े रह गए
नैना लड़े-के-लड़े...
नैना लड़े, नैना लड़े-के-, रह गए
नैना लड़े-के-लड़े रह गए
नैना लड़े-के-लड़े रह गए
नैना लड़े-के-लड़े रह गए
नैना लड़े-के-लड़े रह गए
चश्म-ए-करम कीजिए सरकार हमारी तरफ़
देखो इधर भी एक बार ऐ यार हमारी तरफ़
है असर ये एक नज़र का
रोग हमने उम्र-भर का ले लिया, ले लिया
दिल की बातें ये सब उनसे जाकर कहें
हर घड़ी, हर समय उसके संग हम रहें
ख़ाब आँखों में कितने जड़े रह गए
उनसे नैना लड़े-के-लड़े रह गए
नैना लड़े-के-लड़े रह गए
नैना लड़े-के-लड़े रह गए
नैना लड़े-के-लड़े रह गए
नैना लड़े-के-लड़े रह गए
नैना लड़े-के-लड़े रह गए
नैना लड़े-के-लड़े रह गए
नैना लड़े-के-लड़े रह गए
नैना लड़े-के-लड़े रह गए

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar