Kishore Kumar Hits

Atif Aslam - Tu Jaane Na şarkı sözleri

Sanatçı: Atif Aslam

albüm: Best of Romance: Atif Aslam & Pritam


किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं
हमेशा साथ देती हैं
ना ये demand करती हैं, ना complaint
बस साथ देती हैं
मेरे जैसी?
अच्छा, तुम भी मेरा साथ दोगे?
हमेशा, Jenny
No complaints, no demands
ख़यालों में लाखों बातें यूँ तो कह गया
बोला कुछ ना तेरे सामने
ओ, हुए ना बेगाने भी तुम होके और के
देखो तुम ना मेरे ही बने
मिल के भी हम ना मिले तुमसे ना जाने क्यूँ
मीलों के हैं फ़ासले तुमसे ना जाने क्यूँ
अनजाने हैं सिलसिले तुमसे ना जाने क्यूँ
सपने हैं पलकों तले, तुमसे ना जाने क्यूँ
कैसे बताएँ क्यूँ तुझको चाहें?
यारा, बता ना पाएँ
बातें दिलों की देखो जो बाक़ी
आँखें तुझे समझाएँ
तू जाने ना, तू जाने ना
तू जाने ना, तू जाने ना
जाने ना, जाने ना, जाने ना
हाँ, तू जाने ना
निगाहों में देखो मेरी जो है बस गया
वो है मिलता तुमसे हू-ब-हू
ओ, जाने तेरी आँखें थीं या बातें थीं वजह
हुए तुम जो दिल की आरज़ू
तुम पास होके भी, तुम आस होके भी
एहसास होके भी अपने नहीं
ऐसे हैं हमको गिले तुमसे ना जाने क्यूँ
मीलों के हैं फ़ासले तुमसे ना जाने क्यूँ
तू जाने ना, तू जाने ना
तू जाने ना, तू जाने ना
हो, जाने ना, जाने ना, जाने ना
हाँ, तू जाने ना
कैसे बताएँ क्यूँ तुझको चाहें?
यारा, बता ना पाएँ
बातें दिलों की देखो जो बाक़ी
आँखें तुझे समझाएँ
तू जाने ना, तू जाने ना
तू जाने ना, तू जाने ना
तू जाने ना, तू जाने ना
तू जाने ना, तू जाने ना, तू जाने ना
तू जाने ना, तू जाने ना

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar