Kishore Kumar Hits

Guru Randhawa - Doob Gaye şarkı sözleri

Sanatçı: Guru Randhawa

albüm: Doob Gaye


Hmm, तू यूँ ना जुदाइयों की हाय, बातें किया कर
हम छोटे दिल वाले हैं, डर जाएँगे
हम तुझ में इतना डूब गए, जैसे मछली दरिया में
अरे, बाहर अगर निकले तो मर जाएँगे
हम तुझ में इतना डूब गए, जैसे मछली दरिया में
अरे, बाहर अगर निकले तो मर जाएँगे
ਨਿਭਾਈ ਰਸਮਾਂ ਵੇ, ਓ, ਤੈਨੂੰ ਕਸਮਾਂ ਵੇ
ਤੂੰ ਮੈਨੂੰ ਛੋੜੀਓ ਨਾ, ਮੇਰੇ ਖਸਮਾਂ ਵੇ
ਨਿਭਾਈ ਰਸਮਾਂ ਵੇ, ਓ, ਤੈਨੂੰ ਕਸਮਾਂ ਵੇ
ਤੂੰ ਮੈਨੂੰ ਛੋੜੀਓ ਨਾ, ਮੇਰੇ ਖਸਮਾਂ ਵੇ
हम ख़ाली, ख़ाली, ख़ाली, इस ख़ाली दुनिया में
तू हाथ ज़रा लगाना रे, भर जाएँगे

हम तुझ में इतना डूब गए, जैसे मछली दरिया में
अरे, बाहर अगर निकले तो मर जाएँगे
(अरे, बाहर अगर निकले तो मर जाएँगे)
तुम्हें कभी जो मुझ को छोड़ कर फिर वापस आना होगा
मेरे घर का पता, मेरे शहर का पागलखाना होना
तुम्हें कभी जो मुझ को छोड़ कर फिर वापस आना होगा
मेरे घर का पता, मेरे शहर का पागलखाना होना
ओ, मेरे घर का पता, मेरे शहर का पागलखाना होना
ओ, तेरे बिना ये दुनिया वाले, दुनिया वाले, ओ, Jaani
हाय, पूछ-पूछ तेरा हाल, पागल कर जाएँगे
हम तुझ में इतना डूब गए, जैसे मछली दरिया में
अरे, बाहर अगर निकले तो मर जाएँगे
अरे, बाहर अगर निकले तो मर जाएँगे

ये बस बातें कर सकते हैं, और कुछ भी कर नहीं सकते
ये तेरे दीवाने नकली से, तेरे वास्ते मर नहीं सकते
ये तेरे दीवाने नकली से, तेरे वास्ते मर नहीं सकते
एक हम हैं तेरी ख़ातिर, बस तेरे कहने पे
हाय, बिना किसी सवाल सूली चढ़ जाएँगे
हम तुझ में इतना डूब गए, जैसे मछली दरिया में
अरे, बाहर अगर निकले तो मर जाएँगे
अरे, बाहर अगर निकले तो मर जाएँगे

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar