Kishore Kumar Hits

Badshah - Likhna Mitana şarkı sözleri

Sanatçı: Badshah

albüm: Bloody Daddy (Original Motion Picture Soundtrack)


लिखना, मिटाना, फिर लिखना
धुँधले कुछ लफ़्ज़ों सा दिखना
अनकही बातों को सुन लेना
अनदेखे लम्हों को चुन लेना
टेढ़ी लकीरों में, मेरी तक़दीरों में संग चलना
तू धारा, मैं किनारा, साथ बहना
तू गगन सा, मैं मगन सा, और क्या कहना?
उड़ते फागों में, सुर में, रागों में
घुलते-मिलते से हम हैं, सब को ये बता देना
मेरी चौखट, तू मेरा घर, तुझमें रहना
तू इबादत, मेरी आदत, सज्दा करना

मेरी गुल्लक का जैसे खनकना
सिक्कों की हँसी का फिर छलकना
कर देना नादानियाँ रफ़ू
चुपके से हो जाना उड़न-छू
जुगनूँ की बिजली को
उड़ती तितली को पकड़ना
तू है सच्चा याराना बचपन सा
Canvas पे बिखरे रंगों जैसा
तेरी रहमत में, आँगन में, छत में
बिखरी-बिखरी दुआएँ हैं, तुम भी दुआ लेना
तू रस्ता, मैं राही, बुला लेना
हौले से देके थपकी सुला लेना

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar