Kishore Kumar Hits

Kishore - Raat Kal Tumhari Mujhe şarkı sözleri

Sanatçı: Kishore

albüm: Balwaan (Original Motion Picture Soundtrack)


रात कल तुम्हारी मुझे याद आ गई
याद आ गई तो मेरी नींद उड़ गई
नींद उड़ गई तो मैंने तारे ही गिने
सारी-सारी रात भर मैंने तारे ही गिने
तेरी याद में मैंने तारे ही गिने
रात कल तुम्हारी मुझे याद आ गई
याद आ गई तो मेरी नींद उड़ गई
नींद उड़ गई तो मैंने तारे ही गिने
सारी-सारी रात भर मैंने तारे ही गिने
तेरी याद में मैंने तारे ही गिने

हमें क्या पता था कि दिल ये हमारा
हमें ही बेसहारा यूँ कर जाएगा
हो के मस्ताना तुम्हारा ये दीवाना
तुम ही पे जान-ए-जानाँ ये मर जाएगा
ये मर जाएगा, हाँ-हाँ, मर जाएगा
दिल हमारा ले के...
हाए, दिल हमारा ले के ऐसे बाग़ में गया
बाग़ हो जहाँ पे कोई फूल ना मिला
फूल ना मिला तो मैंने काँटें ही चुने
सारी-सारी रात भर मैंने काँटें ही चुने
तेरी याद में मैंने काँटें ही चुने
हाए, रात कल तुम्हारी मुझे याद आ गई
याद आ गई तो मेरी नींद उड़ गई
नींद उड़ गई तो मैंने तारे ही गिने
सारी-सारी रात भर मैंने तारे ही गिने
तेरी याद में मैंने तारे ही गिने

तू सुन मेरे यारा, तेरे बिन हमारा
ना होगा गुज़ारा, हमें ना तड़पा
ये मेरी कहानी, ये तेरा फ़साना
पढ़ेगा ज़माना, ओ, मेरी दिलरुबा
ओ, मेरी दिलरुबा, ओ, मेरी दिलरुबा
नींद ना आई...
होए-होए-होए, नींद ना आई, मैं गीत सुनने लगा
बैठे-बैठे ख़्वाब तेरे बुनने लगा
और कुछ किया ना मैंने ख़्वाब ही बुने
सारी-सारी रात भर मैंने ख़्वाब ही बुने
तेरी याद में मैंने ख़्वाब ही बुने
रात कल तुम्हारी मुझे याद आ गई
याद आ गई तो मेरी नींद उड़ गई
नींद उड़ गई तो मैंने तारे ही गिने
सारी-सारी रात भर मैंने तारे ही गिने
तेरी याद में मैंने तारे ही गिने

ये रात के हैं मेले और हम हैं अकेले
बाँहों में हमें लें लें, कहीं से चली आ
तू जल्दी से आना, बस इतना बताना
करेगी किस दिन मेरे दिल की दवा?
हाँ, दिल की दवा, हाए-हाए, दिल की दवा
नींद नहीं आती...
हाए, नींद नहीं आती, मुझे क्या हो गया?
जागता हूँ मैं, ये ज़माना सो गया
तेरे बिना, हाए, मेरी बात ना बने
सारी-सारी रात भर मेरी बात ना बने
तेरे बिना, हाए, मेरी बात ना बने
Hey, रात कल तुम्हारी मुझे याद आ गई
याद आ गई तो मेरी नींद उड़ गई
नींद उड़ गई तो मैंने तारे ही गिने
सारी-सारी रात भर मैंने तारे ही गिने
तेरी याद में मैंने तारे ही गिने

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar