Kishore Kumar Hits

Ayisha Abdul Basith - Mera Khuda Bada Hai şarkı sözleri

Sanatçı: Ayisha Abdul Basith

albüm: Mera Khuda Bada Hai


ये मत कहो खुदा से,
मेरी मुश्किलें बड़ी है
ये मत कहो खुदा से,
मेरी मुश्किलें बड़ी है
इन मुश्किलों से कह्दो,
मेरा खुदा बड़ा है|
ये मत कहो खुदा से,
मेरी मुश्किलें बड़ी है
इन मुश्किलों से कह्दो,
मेरा खुदा बड़ा है|
आती है आँधी आ तो,
कर उनका खैर मकदम
आती है आँधी आ तो,
कर उनका खैर मकदम
तूफान से ही तो लड़ने,
खुदा ने तुम्हे गड़ा है|
ये मत कहो खुदा से,
मेरी मुश्किलें बड़ी है
इन मुश्किलों से कह्दो,
मेरा खुदा बड़ा है|

अग्नि में तप के सोना,
है और भी निखरता,
अग्नि में तप के सोना,
है और भी निखरता
दुर्गम को पार करके,
हिमालय कोई चढ़ा है|
लाएगी रंग मेहनत,
आख़िर तुम्हारी इक दिन,
लाएगी रंग मेहनत,
आख़िर तुम्हारी इक दिन
होगा विशाल तरुवार,
ये बीज जो पड़ा है|
ये मत कहो खुदा से,
मेरी मुश्किलें बड़ी है
ये मत कहो खुदा से,
मेरी मुश्किलें बड़ी है
इन मुश्किलों से कह्दो,
मेरा खुदा बड़ा है|
मेरा खुदा बड़ा है|
मेरा खुदा बड़ा है|
मेरा खुदा बड़ा है|

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar