Kishore Kumar Hits

Hansraj Raghuwanshi - Mujhe Shiv Se Nahi Shiv Mein Milna Hai şarkı sözleri

Sanatçı: Hansraj Raghuwanshi

albüm: Mujhe Shiv Se Nahi Shiv Mein Milna Hai


कितना रोकूं मन के शोर को
ये कहाँ रुकता है
के शोर से परे उस मौन से मिलना है
मुझे शिव से भी नहीं
शिव में मिलना है
मुझे शिव से नहीं
शिव में मिलना है
मुझे शिव से नहीं
शिव में मिलना है
मुझे शिव से नहीं
शिव में मिलना है
अपने अहम् की
आहुति दे जलना हैं
अपने अहम् की
आहुति दे जलना हैं
मुझे शिव से नहीं
शिव में मिलना है
मुझे शिव से नहीं
शिव में मिलना है
क्यूँ मुझे किसी और के
कष्टों का कारण बनना हैं
चाँद और शीश सुशोभित
उस चाँद सा शीतल बनना है
क्यूँ मुझे किसी और के
कष्टों का कारण बनना हैं
चाँद और शीश सुशोभित
उस चाँद सा शीतल बनना है
उस चाँद सा शीतल बनना है
मुझे शिव से नहीं
शिव में मिलना है
मुझे शिव से नहीं
शिव में मिलना है
जितना मैं भटका
उतना मैला हो आया हूँ
जितना मैं भटका
उतना मैला हो आया हूँ
कुछ ने हैं छला मोहे
कुछ को मैं छल आया हूँ
कुछ को मैं छल आया हूँ
मुझे शिव से नहीं
शिव में मिलना है
मुझे शिव से नहीं
शिव में मिलना है

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar