दिल ये अजब मनचला है दिल के ख़याली है पंख फ़रमाइशें ये करे चाँद की चिल्लर लिए अपने संग दिल ये ज़रा बावरा है दिल है ये ज़िद्दी दबंग दुनिया के ढंग हों भले black and white चश्मे में इसके हैं रंग ♪ ये भीड़ में तनके चले जैसे कोई बादशाह चप्पल में चाहे हो छेद कई क़दमों में है आसमाँ जब आईने में देख ले सोचे, "क्या hero है, वाह!" Heroine चाहे मिले, ना मिले Picture तो बाक़ी है, यार दिल ये अजब मनचला है दिल के ख़याली है पंख फ़रमाइशें ये करे चाँद की चिल्लर लिए अपने संग दिल ये ज़रा बावरा है दिल है ये ज़िद्दी दबंग दुनिया के ढंग हों भले black and white चश्मे में इसके हैं रंग