इसी शहर में कहीं मेरा भी तो घर है बीती जहाँ पे मेरी सारी ये उमर है मेरा पता है जहाँ चिट्ठियाँ भी आती हैं यारों की गाड़ी बिना पूछे रुक जाती है मेरे हिस्से का कोना, अब भी है ख़ाली जहाँ हो सके तो, ऐ, हवा ले चल, उस घर मुझे ले चल इस पल मुझे ले चल मेरे घर मुझे ले चल मेरे घर मुझे ले चल ♪ जहाँ बैठा सीढ़ियों पे मेरे दोस्तों के संग मैं जहाँ रंगा बहनों ने उन होलियों के रंग में करी जहाँ शरारतें, हुई वहाँ शिक़ायतें मेरे हिस्से का कोना, अब भी है खाली जहाँ हो सके तो, ऐ, हवा ले चल, उस घर मुझे ले चल इस पल मुझे ले चल मेरे घर मुझे ले चल मेरे घर मुझे ले चल (ले चल) (ले चल) इस पल मुझे ले चल मेरे घर मुझे ले चल मेरे घर मुझे ले चल