बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे बोल, ज़बान अब तक तेरी है तेरा सुतवाँ जिस्म है तेरा बोल कि जान अब तक तेरी है ♪ भीड़ में अकेला खड़ा या ख़ुद में ही है लापता मैं कौन हूँ, मुझे ना बता ये मेरा मन भी जाने ना माने ना, तबियत ख़राब बेतुके ख़्यालों में बहकें हिसाब माने ना, जाने ना ले गया मुझे भी साथ, बनी ना बात खाली इस पेट पे पड़ी जो लात, पड़ी जो लात माने ना, जाने ना माने ना, जाने ना कह दे कि अब आज़ाद है तू कह दो, ज़ुबाँ ये तेरी खोकर भी खो ना पाए कह कर कहा ना जाए कह दो, ये वक़्त में कमज़ोरी ♪ (भाग) जैसे पूछने वाला कोई नहीं (भाग) वैसे कायरों की कमी नहीं (भाग) एक ही थी करनी गुज़ारिश जाना जहाँ वहाँ पीछे मुड़के ना देखना झूठे फ़साने बनाके ख़ुद को दे ना देगा बोला था, मन से ही जब मन में ये दिल ना हो तब तक होते ये रिश्ते ग़लत अब माने ना, जाने ना माने ना, जाने ना कह दे कि अब आज़ाद है तू कह दो, ज़ुबाँ ये तेरी खोकर भी खो ना पाए कह कर कहा ना जाए कह दो, ये वक़्त में कमज़ोरी ♪ मन-मौजी, फिरे गली-गली क्या खोया, क्या पाया किस नगरी पे तू ले आया? काफ़िर सोचे बस अपनी (जाने ना) जाने ना (जाने ना, माने ना) (जाने ना, माने ना) (जाने ना, माने ना) (जाने ना, माने ना) (जाने ना, माने ना) (जाने ना, माने ना) (जाने ना, माने ना) (जाने ना, माने ना) (जाने ना, माने ना)