Kishore Kumar Hits

Abhijeet Srivastava - Dil Ko Sukoon şarkı sözleri

Sanatçı: Abhijeet Srivastava

albüm: Dil Ko Sukoon


इस दिल को सुकूं मिल जाए
जब बाहों में तू आए
इस दिल को सुकूं मिल जाए
जब बाहों में तू आए
तुझे चाहना मुझे इबादत लगे है
जैसे ख़ुद नमाज़ें अदा हो जाएँ
मुझे मेरा ख़ुदा मिल जाए
जब बाहों में तू आए
मेरी होती क़ुबूल दुआएँ
जब बाहों में तू आए

डूब रहे थे हम, तू बन गया है किनारा
तू ना अगर था मेरा, कौन बनेगा सहारा?
ओ, डूब रहे थे हम, तू बन गया है किनारा
तू ना अगर था मेरा, कौन बनेगा सहारा?
मेरे ग़म, तेरे ग़म हो रहे हैं कम
तू ही साथिया, मुझे मिलना हर जनम
डरता है दिल बस ये सोचकर
कहीं दिल के साथ ना दग़ा हो जाए
कैसे दिल को यकीन दिलाए
जब बाहों में तू आए?
मेरी होती क़ुबूल दुआएँ
जब बाहों में तू आए

मेरी ज़रूरत है तू, तू बन गया है ज़रूरी
ना रह सकेंगे तुम बिन और ना सहेंगे ये दूरी
ओ, मेरी ज़रूरत है तू, तू बन गया है ज़रूरी
ना जी सकेंगे तुम बिन और ना सहेंगे ये दूरी
पूछो ना कितना तरसे हैं, सनम
जी रहे हैं जो हम, तेरा है करम
तेरे साथ जीना जन्नत लगे हैं
तेरे बिना ज़िन्दगी सज़ा बन जाए
मेरे दर्द फ़ना हो जाए
जब बाहों में तू आए
तुझे चाहना मुझे इबादत लगे है
जैसे ख़ुद नमाज़ें अदा हो जाएँ

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar