Kishore Kumar Hits

Aavrutti - Money şarkı sözleri

Sanatçı: Aavrutti

albüm: Naya Zamana


अरे यार वो music video वाला बोल रहा हे की
अपने को light add करना अपने का
But know पूरा budget बड़जाएगा
अभी क्या उसको देना तोह पड़ेगा यह
सबको money वो money ये, hahaha
सही हे ना
Money वो money ये
कहीं कहीं सभी को चाहिए
काबू करें सभी को वही हैं
जीतना भी आ जाए कम ही हैं
Money वो money ये
कहीं कहीं सभी को चाहिए
काबू करें सभी को वही हैं
जीतना भी आ जाए कम ही हैं
खुशियाँ खरीदने को निकला हूँ round पे
तुमको नि चाहिए तो भेजदो account में
ये भी लूंगा और वो भी लूंगा
क्यूँकि पार कर आया में पहले round से
बजते चिल्लर जेब में तो आती खन खन
सबसे रहैंगे तेरे अच्छे से बंधन
प्यार भी मिलेगा समाचार भी मिलेगा
और खुश रहेंगे वो जो करते थे अनबन
खर्चे पे खर्चे चर्चे पे चर्चे दिखे जो भी वहीं तो पसन्द
इच्छा हैं मेरी इच्छा हैं मेरी बढ़े मेरे जेब का वजन
दोस्त बने एक से dozen
सभी को ही चाहिए अब fun
थोड़ा बहोत चलेगा घमण्ड
थोड़ा बहोत चढ़ेगा धमण्ड
आग पे हाथ रखे तो बढ़ेगी जलन
200 का note नहीं 500 का दो
शून्य पीछे जब सबसे ज्यादा हो
मिलता हैं दिल को उतनी तसल्ली
छोटे से हाथों में मोती हो गड्डी
नौकरी पे लगने को कहते घर वाले
Rockstar बोले जबकि बाहर वाले
इनके आईने में बनके लखपति
बड़ी सी गाड़ी टायर चार वाले
पैसे हैं पत्ते उड़ेंगे हवा में
Challenge हैं होगा तू bluff
Master हूँ खेलने में rummy
हैं लगी जो गिरवी तो बिकेगा सब
गांधी की तस्वीर देते हैं खुशियाँ पर आने को ज़िंदगी देते ना राजी
क्या करूँ अब क्या करूँ?
अब दौड़ती हैं पीछे किस्मत की बाज़ी
Money वो money ये
कहीं कहीं सभी को चाहिए
काबू करें सभी को वही हैं
जीतना भी आ जाए कम ही हैं
Money वो money ये
कहीं कहीं सभी को चाहिए
काबू करें सभी को वही हैं
जीतना भी आ जाए कम ही हैं
दौलत बनती हैं पैसे से
लालच बढ़ती हैं पैसे से
पैसा उड़ाना भी fashion हैं
तभी तो बड़े खड़े सभी mansion हैं
कितनो ने छोड़े इसके पीछे passion हैं
नहीं बताना नहीं दिखाना
के तू भी बनता हैं इसका दीवाना
भले छुपाना भले छुपाना
इसी से सब हैं निभाना
खाना निवाला
वो भी तो आता हैं उससे
कपड़ो का नया पहनावा
वो भी तो आता हैं उससे
नया जो style नया जो move
तूने ये सीखा हैं किससे
शक़्ल पे smile दिमाग से cool
खर्चे की लम्बी सी list हैं
मेरी हैं vibe धनी भाई साथ
विजय में लूँगा इन सबसे
लगाले mind गिनले तू time
गड्डी के रखने हैं बक्से
चाहिए वो सब जो बनने मक़सद
जीके में लूंगा वो बस में
पैसा की बात तो लगाते सब
ये मस्के
औखे कमौणे आ पैसे
हुन्दी नई समझ सी जदों सी छोटे
उड़ोन्दे सी बिना सोचे कुछ
जेबां'च हाथ पाके कढ़ लेन्दे
जिन्ना वी चाहिदा सी ही
नई हुन्दी कोई रोक टोक सी ही
नई रहन्दे time ओहदा ही जिम्मेवारी
हुण मेरे ते आये
पैसे ते चलदी दुनियाँ
पैसे पीछे टुट जाँदियाँ यारियां
लालच वी चंगी नई ज्यादा मिलदा जिन्ना ओ काम हैं हिसाब नाळ
पहली कमाई सी 11
3 जीरो ओहदे बाद तू लाला
हौली हौली वदरी मेहनत ते पैसे वी
आरे ने ओहि हिसाब नाळ
Money वो money ये
कहीं कहीं सभी को चाहिए
काबू करें सभी को वही हैं
जीतना भी आ जाए कम ही हैं
Money वो money ये
कहीं कहीं सभी को चाहिए
काबू करें सभी को वही हैं
जीतना भी आ जाए कम ही हैं

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar