Kishore Kumar Hits

Bali - Sunn Na şarkı sözleri

Sanatçı: Bali

albüm: Sunn Na


क्या हाल है? क्या हाल है?
अरे, भाई सुन ना (हा-हा-हा)
क्या बता रहा था? भूल गया
अरे, भाई सुन ना, अरे, भाई सुन ना
Bali(Rasla)
धुएँ के बादल है, दुनिया ये मादर है
छोड़ Rajouri से Daadar है शोर
Vibe जैसे कान में क़ादर है
Badshah भी बोले, "लड़का ये पागल है, पागल है"
Trippy अलग माल में फ़रक
Nach Baliye तूने देखी अभी झलक
ना मेरा कड़क, संगीत के ठरक
तुम ही बताओ जो बोला क्या ग़लत?
सब जलने लगे है, काफ़ी डरने लगे है
मेरी market ना खा नीचे धरने लगे है
मेरी बातों के notes और फ़र्रे लगे है
मेरी बातों की बारिश में गलने लगे है
करूँ जो भी मन करें, शब्दों से भंड करें
मुँह खुले हाथ ऊपर-नीचे देखो लं- खड़े
काफ़ी है और आना bumble ना tinder
तेरा होने वाला Rapper और Singer
ख़ाली मेरी finger double नही single
मैं तेरा Akshay, क्या तुझमें वो Twinkle?
Call me, baby, number ले लो
981155... (अरे, भाई-भाई-भाई-भाई)
भंड होके करो सारे high-five
कोई ज़्यादा बोले उसको बोलो मुँह में लोगे मेरा Wi-Fi
हे, क्या बोला? भंड होके Hi-Fi
नहीं-नहीं उसके बाद, उसके बाद
मुँह में लोगे Wi-Fi? (हा-हा-हा, क्या?)
मुँह में लोगे, मुँह में लोगे
मुँह में लोगे Wi-Fi, सुन ना (हा-हा-हा)
सुन ना, अरे, भाई सुन ना (हा-हा-हा)
सुन ना (हा-हा-हा)
अरे, भाई सुन ना (हा-हा-हा)
सुन ना, अबे, क्या बोला सुन ना
अरे, भाई सुन ना
अरे, भाई सुन ना, यार
सुन ना यार, अबे, सुन ना यार
भाई मेरी फ़ट रही है यार
आँखें लाल हो रही है यार
घर वाले जाग रहे होंगे
अबे, eye cool डाल ले ना यार
इतनी tension ले रहा है
अरे, भाई सुन ना, यार
भाई बहुत चढ़ गई है यार
घर कैसे जाऊँगा यार?
अबे, एक beer पी ले सब ठीक हो जाएगा
अबे, क्या बोल रहा है?
अबे, सुन ना, सुन ना, सुन ना, सुन ना
काफ़ी मैं high हूँ, पूरी तबाही हूँ
नीचे के बाल काटूँ जैसे मैं नाई हूँ
साफ़ करूँ कानों को rapping की बाई हूँ
Foothpath पे गाड़ी चला दूँ मैं भाई हूँ
Paracetamol मैं तो हर दर्द दवाई हूँ
गीता पर हाथ है सच की गवाही हूँ
खुद की लुगाई हूँ
सर बाला था पहले bass में खुदका जवाई हूँ
Beef करूँ खुद से लड़ाई हूँ
मुबारक हो Bali हुआ है, वाह-वाह, बधाई हूँ
L-M-N-O-P-Q-I
ना-ना, ना-ना, high हूँ
ना-ना, ना-ना, high हूँ
You're under arrest, hands up है
Rapping का चल रहा standup है
अरे, भाई को तो देखो कितना handsome है
अरे, like तो करो ये ransome है
छः पूरा इंची, ज़ुबाँ है कैंची
शब्दों की painting, Leonardo da Vinci
भाई तेरा दास full बिंदास comedy करें जैसे नब्बे का Govinda (Aah)
सुन ना (हा-हा-हा)
सुन ना, अरे, भाई सुन ना
सुन ना (हा-हा-हा)
सुन ना, अरे, भाई सुन ना
अरे, भाई सुन ना (हा-हा-हा)
सुन ना, अबे, क्या बोल रहा?
सुन ना, अरे, भाई सुन ना
अरे, भाई सुन ना, यार
सुन ना यार, अबे, सुन ना यार

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar