Kishore Kumar Hits

Bali - Kya Baat Hai şarkı sözleri

Sanatçı: Bali

albüm: Kya Baat Hai


RASLA
आज का मुकदमा, धारा ४३६ के तहत
Lit होने का ओरोप, state vs. Bali
क्या बात है? क्या बात है? क्या बात है?
अरे, क्या बात है? सारे बोले, "क्या बात है?"
क्या बात है?
Judge साहब, गलती नहीं है
सारे बोले मुझे, "क्या बात है? क्या बात है?"
क्या बात है?, अरे, क्या बात है? अरे, क्या बात है?
Judge साहब, गलती नहीं है
सारे बोले मुझे, "क्या बात है?"
Order, order
बोलेंगे आप सच, हाथ आपका गीता पे
Judge साहब, Daya है पर नज़र है Babita पे
My lord, देखिए, शब्दों का मंंतर ये जंतर
ज़ुबान पे है नमक जैसे इश्क़ का hunter
देख, १००-२०० फालतू में land भी कराता
३५० की smile में incentive लगाता
वो गोलगप्पा मैं पानी जिसका तीखा
गाना सुन मेरे इसकी बंदी ने भी चीथा
Birthday मनाऊँ, आजा, बैठ जा Pajero में
बातें घूमे जैसे Manjulika महलों में
वो Milkha मैं जो अभी तक ना भागा
गाने बेचूँ भले बोलूँ, "गु-गु-गु-गु-गा-गा"
क्या बात है? क्या बात है? क्या बात है?
अरे, क्या बात है? सारे बोले, "क्या बात है?"
क्या बात है?
Judge साहब, गलती नहीं है
सारे बोले मुझे, "क्या बात है? क्या बात है?"
क्या बात है?, अरे, क्या बात है? अरे, क्या बात है?
Judge साहब, गलती नहीं है
सारे बोले मुझे, "क्या बात है?"
Order, order
My lord, अगला आरोप
Bali जी कहते हैं कि उनके बड़े bull
बेमतलब दुनिया को बोलते हैं lul
लड़की कौन? जो करे इन्हें चुल
Flyover से बड़े इनके तारीफ़ों के पुल
देख, सारे लगे यहाँ एक-दूसरे को diss करने
My lord, मैं जानता हूँ सारे मुझे miss कर रहे
गाना सुन सीधा screen पे jizz कर रहे
हर एक शब्द सुन bottle में fizz भर रहे
Ball ही नहीं लगती मैं भले खेलूँ पिट्ठू
B.S.E.S माफ़ करे bill क्यूँकि lit हूँ
पास में तो आ करूँ मुँह मियाँ मिट्ठु
शायरी से फँसा लूँ Navjot Singh Sidhu
क्या बात है? क्या बात है? क्या बात है?
अरे, क्या बात है? सारे बोले, "क्या बात है?"
क्या बात है?
Judge साहब, गलती नहीं है
सारे बोले मुझे, "क्या बात है? क्या बात है?"
क्या बात है?, अरे, क्या बात है? अरे, क्या बात है?
Judge साहब, गलती नहीं है
सारे बोले मुझे, "क्या बात है?"
Order, order
अगला आरोप है कि plot ही नहीं है सिर्फ करे मस्ती
गानों में ठरक और हवस थी
Judge साहब, आवाज़ काफ़ी ठरकी और lusty
छोड़े बड़ी-बड़ी बातें, इनकी काफ़ी busty
ठरक है गाने की मैं हूँ भूखा
सारे पूछे, "लिखते वक्त क्या था फूँका?"
शिकवा ना गिला, देखो, सब कुछ है सूखा
बारूद हैं शब्द मेरे, गले में Bazooka
बेमतलब धुआँ ना ring वाले छल्ले
ज़िंदगी है मज़े में सिर्फ करूँ बल्ले
Hot wheels है ये मेरा गल्ला करे vroom, vroom
Thailand के मज़े दूँ, दिल्ली में boom, boom
क्या बात है? क्या बात है? क्या बात है?
अरे, क्या बात है? सारे बोले, "क्या बात है?"
क्या बात है?
Judge साहब, गलती नहीं है
सारे बोले मुझे, "क्या बात है? क्या बात है?"
क्या बात है?, अरे, क्या बात है? अरे, क्या बात है?
Judge साहब, गलती नहीं है
सारे बोले मुझे, "क्या बात है?"
Order, order

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar