(ला-ल, ला) Kalamkaar!
ला-ल, ला, ला, ला
लो आया असली gangster back (ला ला ला)
लो सुनो जिसने सुना नहीं gangster rap! (Raa)
Covid फैला घुमा चेला लेके कार (Woo)
घर ना बैठा चेला ग़ैरज़िम्मेदार (Woo)
चेला बदले चाल, चेले लेके चार, Russian roulette खेले,
तू ले पहली गोली, भेजा पार (bang)
गाने लिखूँ उँगली करे tap dance (Tap dance)
नंगा सच, बातें मेरी flash dance (Flash dance)
आधा headphone, ख़ाली एक कान
Logic में है Party, laptop देता lap dance
साबुन bars, हाथ साफ़, बात साफ़
बात होती पहले की तो, चेहरा फटा, जाड़ साफ़
लाफ़े में ही ख़ात्मा
आत्मा के साथ साफ़, करते थे ये साथ laugh, तभी इनके पाप माफ़ (Ha!)
तू पारदर्शी देही बिना soul (Soul)
चित्तकर्षी controversy, आकर्षित है trolls (Trolls)
ये स्वपनदर्शी आँखें ज़रा खोल
सारे छेदों में तेरे भरूँ में अंगदर्शी घोल
बंद कर दी योजना, सबमें अपना खोजना
सबको देके हाथ मुझको बन्ना बलि, बोझ ना
फ़ितरत में ना भरा माँ ने ख़ाली अपना सोचना
जिनके पर, ना टोचन करना, साथ लेके पहोचना (Skrr)
नाप-जोख़ लेना मेरे मौन का
Stammer करने वाला Banner, मुश्किल बड़ा रोकना
नसों में है gamma, ख़ामख़ा का drama है रोज़ का ही
Loki जैसा ढोंगी, सीधा पैरो से दबोचना
OP समझा निकला वो भी BOT देखो (Wooh)
ताका-झांकी करता हुआ caught देखो (Wooh)
पकड़े गए तो झूठ, नक़ली बहुत देखो
भेड़ पीती घास, अब तुम भेड़ खाता GOAT देखो (Mmhh)
OP समझा निकला वो भी BOT देखो (Wooh)
ताका-झांकी करता हुआ caught देखो (Wooh)
पकड़े गए तो झूठ, नक़ली बहुत देखो
भेड़ पीती घास, अब तुम भेड़ खाता GOAT देखो
येडे चलते भेड़-चाल
भेड़ें चलती येड़ चल
चूहे आते late तब भी चलना चाहते डेढ़ चाल
तोड़े मैंने fake जाल
चूहे ऊपर, भेड़ खाल
गलती कारदी नेकी करके, देखी करके देख भाल (yeahh)
गलती, खोजे साँप से यार (क्यूँ?)
सपेरा खाले साँप की मार (क्यूँ?)
Raa ने-ना! सारे करे आँकड़े बाहर
मैं पीछे हाथ देके daab खिंचू, आँतडे बहार (Yaa!)
क्या बाहर होता beef में वो देखूँ क्या? (देखूँ क्या?)
वो बन्दे मारे, मैं भी बन्दे फेंटूँ क्या? (फेटूँ क्या?)
ये सोच मेरी लगे मुझे बेतुका
सर ग़लत है ये दुख ना आज तलाक़ है ये झुखा
ये रुका ना जब चली थी DRE कि beat
Shady भी सुना है मैंने Jay-Z bhi
Wizzy, Luda से Breezy भी
Biggie, 2 Pac और Missy भी
Nas वाले से Jeezy भी
K-Dot, Cole, Pusha T
Game सुना, Takashi नी (Raa!)
OP समझा निकला वो भी BOT देखो (Wooh)
ताका-झांकी करता हुआ caught देखो (Wooh)
पकड़े गए तो झूठ, नक़ली बहुत देखो
भेड़ पीती घास, अब तुम भेड़ खाता GOAT देखो (Mmhh)
OP समझा निकला वो भी BOT देखो (Wooh)
ताका-झांकी करता हुआ caught देखो (Wooh)
पकड़े गए तो झूठ, नक़ली बहुत देखो
भेड़ पीती घास, अब तुम भेड़ खाता GOAT देखो
No fly zone, no भाई zone
तुम wise नी, novice हो (novice हो)
Don't call my phone (phone)
Advice लो, हो mic on तो सचाई दो
अच्छाई से अच्छे गाने दोगे तो तुम्हें शो आए २, bro (Mmhh)
ख़ाली भेजा घर है शैतान का
गप्पी बंदे। छोड़ो बंदी रोना मेरे नाम का
आधा सफ़र तय ना कर तूने है मुक़ाम का
तू जहां बोले वह Raa मैं हाज़िर हिना जानता! (तो आज!)
OP समझा निकला वो भी BOT देखो (Wooh)
ताका-झांकी करता हुआ caught देखो (Wooh)
पकड़े गए तो झूठ, नक़ली बहुत देखो
भेड़ पीती घास, अब तुम भेड़ खाता GOAT देखो (Mmhh)
OP समझा निकला वो भी BOT देखो (Wooh)
ताका-झांकी करता हुआ caught देखो (Wooh)
पकड़े गए तो झूठ, नक़ली बहुत देखो
भेड़ पीती घास, अब तुम भेड़ खाता GOAT देखो (Mmhh)
Поcмотреть все песни артиста