Kishore Kumar Hits

Ikka - Beymaniyaan şarkı sözleri

Sanatçı: Ikka

albüm: Beymaniyaan


मतलब की बातें ख़ामोशी से कहो
बोले नज़र तो तुम चुप ही रहो
होंठों की ख़्वाहिश को समझो ज़रा
कर ले अभी वो जो पहले ना किया
बेईमानियाँ मेरे दिल में धड़कती ही जाएँ
शैतानियाँ ना जानूँ कहाँ पे लेके जाएँ
बेईमानियाँ मेरे दिल में धड़कती ही जाएँ
शैतानियाँ ना जानूँ कहाँ पे लेके जाएँ

तेरी आदत, यार, है बुरी
ये तलब जैसे है कोई
होश मुझको मेरी ना रहे
मैं रहूँ तुझमें खोई
बेईमानियाँ मेरे दिल में धड़कती ही जाएँ
शैतानियाँ ना जानूँ कहाँ पे लेके जाएँ
बेईमानियाँ मेरे दिल में धड़कती ही जाएँ
शैतानियाँ ना जानूँ कहाँ पे लेके जाएँ
चढ़ा रात को नशा है, चाँदनी को सरूर है
हवाएँ बहकी-बहकी और एक साथ मेरे तू है
नज़रें क़रीब, फ़िर ये दूरी इतनी क्यूँ?
आ के मिल, जैसे मिले शरीर को एक रूह है
कर मर्ज़ी से ख़ता, लगी आग को ना दबा
Feelings को ना छुपा, मुझे खुल के तू बता
इस रात की ना सुबह, दिलकश, दिलरुबा
क्या सही या गलत, ना परख मंसूबा
मुझे दिल से लगाओगी तो भूल नहीं पाओगी
ये बात याद करोगी जब दूर चली जाओगी
बहकने दे मन को, और कितना समझाओगी?
तड़पोगी, जब रेगिस्तान में प्यास लेकर आओगी
कहाँ इतनी प्यास लेकर जाओगी?
पीछे मुड़ कर देखो, तुम हमें खड़ा पाओगी
खाइयों में प्यार की तुम गिरती चली जाओगी
बेईमानी अभी करोगी और बाद में पछताओगी
बेईमानियाँ मेरे दिल में धड़कती ही जाएँ
शैतानियाँ ना जानूँ कहाँ पे लेके जाएँ
बेईमानियाँ मेरे दिल में धड़कती ही जाएँ
शैतानियाँ ना जानूँ कहाँ पे लेके जाएँ
बेईमानियाँ (oh, oh, oh, oh, oh)
शैतानियाँ (oh, oh, oh, oh, oh, oh, oh)
बेईमानियाँ (oh, oh, oh, oh, oh)
शैतानियाँ (oh, oh, oh, oh, oh, oh, oh)

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar