मतलब की बातें ख़ामोशी से कहो
बोले नज़र तो तुम चुप ही रहो
होंठों की ख़्वाहिश को समझो ज़रा
कर ले अभी वो जो पहले ना किया
बेईमानियाँ मेरे दिल में धड़कती ही जाएँ
शैतानियाँ ना जानूँ कहाँ पे लेके जाएँ
बेईमानियाँ मेरे दिल में धड़कती ही जाएँ
शैतानियाँ ना जानूँ कहाँ पे लेके जाएँ
♪
तेरी आदत, यार, है बुरी
ये तलब जैसे है कोई
होश मुझको मेरी ना रहे
मैं रहूँ तुझमें खोई
बेईमानियाँ मेरे दिल में धड़कती ही जाएँ
शैतानियाँ ना जानूँ कहाँ पे लेके जाएँ
बेईमानियाँ मेरे दिल में धड़कती ही जाएँ
शैतानियाँ ना जानूँ कहाँ पे लेके जाएँ
चढ़ा रात को नशा है, चाँदनी को सरूर है
हवाएँ बहकी-बहकी और एक साथ मेरे तू है
नज़रें क़रीब, फ़िर ये दूरी इतनी क्यूँ?
आ के मिल, जैसे मिले शरीर को एक रूह है
कर मर्ज़ी से ख़ता, लगी आग को ना दबा
Feelings को ना छुपा, मुझे खुल के तू बता
इस रात की ना सुबह, दिलकश, दिलरुबा
क्या सही या गलत, ना परख मंसूबा
मुझे दिल से लगाओगी तो भूल नहीं पाओगी
ये बात याद करोगी जब दूर चली जाओगी
बहकने दे मन को, और कितना समझाओगी?
तड़पोगी, जब रेगिस्तान में प्यास लेकर आओगी
कहाँ इतनी प्यास लेकर जाओगी?
पीछे मुड़ कर देखो, तुम हमें खड़ा पाओगी
खाइयों में प्यार की तुम गिरती चली जाओगी
बेईमानी अभी करोगी और बाद में पछताओगी
बेईमानियाँ मेरे दिल में धड़कती ही जाएँ
शैतानियाँ ना जानूँ कहाँ पे लेके जाएँ
बेईमानियाँ मेरे दिल में धड़कती ही जाएँ
शैतानियाँ ना जानूँ कहाँ पे लेके जाएँ
बेईमानियाँ (oh, oh, oh, oh, oh)
शैतानियाँ (oh, oh, oh, oh, oh, oh, oh)
बेईमानियाँ (oh, oh, oh, oh, oh)
शैतानियाँ (oh, oh, oh, oh, oh, oh, oh)
Поcмотреть все песни артиста