मैं तो आग लगा दूँगी पानी में
कब से खड़ी हूँ मैं, पीछे पड़ी हूँ मैं
मनाली कश हूँ, baby, सर पे चढ़ी हूँ मैं
छोरी बड़ी सयानी मैं, दुनिया मेरी दीवानी है
गर्मी इतनी बदन में फैली, आग लगा दूँगी पानी में
(पानी में, पानी में, पानी में, आग लगा दूँगी पानी में)
♪
(तू तो आग लगा देगी पानी मैं)
Ayy, पी के मदिरा (मदिरा) लगाती ठुमके, जैसे Shakira (Shakira)
Ice drip (drip) ayy, गले में सोना है, हाथों में हीरा (brruah!)
होते दीवाने जब कमर दे अपनी तू bass पे गिरा (गिरा)
दे देती trip (trip) बंदियाँ सीखना चाहें सलीका
तू single piece (piece), दुनिया में होगा ना कोई तेरे जैसा
करती जो flip (flip) जानलेवा नाचने का तरीका
दुनिया घुमा दूँगा तुझे, लगेगा passport, baby, no visa (no visa)
रानी बना के मैं रखूँगा, जैसे रहती, baby, Queen Eliza'
अरे, अलते में, भलते में प्यार वाला shot
Single हूँ, पीछे पड़ेले हैं बहुत
पर तेरे लिए बहुत, क्या feeling है दिल में
जितनी तू hot, हाँ, उतना ही chill मैं (chill मैं)
सिर्फ़ करता हूँ kill मैं (kill मैं)
Bollywood vibe या आओ फिर drill में (आओ फिर)
प्यार कितना तेरे लिए दिल में
चिल्लाके बोल देंगे भरी महफ़िल में (महफ़िल में)
घुसना है तेरे कहानी में
कमाऊँगा इतना सब बोलेंगे
"Rapper अंबानी है," तू तो तूफ़ानी है
ये तो आग लगा देगी पानी में (पानी में)
कब से खड़ी हूँ मैं, पीछे पड़ी हूँ मैं
मनाली कश हूँ, baby, सर पे चढ़ी हूँ मैं
छोरी बड़ी सयानी मैं, दुनिया मेरी दीवानी है
गर्मी इतनी बदन में फैली, आग लगा दूँगी पानी में
(पानी में, पानी में, पानी में, आग लगा दूँगी पानी में)
सब को अब तेरे पे crush हैं
चेहरा तो माशा-अल्लाह, गाल पे blush है (हाँ, blush है)
जादू कर डाला है अदा तेरा, तभी तो मैं तेरे वश में (wooh!)
बोलरेला सच मैं, खींचरेला कश मैं
पहले था search मैं कोई आके लगाए आग
ज़माना तुझसे और मुझसे अब जलती है
साथ मेरे चलती क्या बाहर?
जल्दी क्या बा, picture तो बाकी है
अपने को दिल, और बाकी को राखी है (ayy)
अपना बना डाले तेरे को
जितने थे line में माफ़ी-गुस्ताख़ी है
कब से खड़ी हूँ मैं, पीछे पड़ी हूँ मैं
(...पानी में)
(...पानी में)
(...पानी में)
आग लगा दूँगी पानी में
Поcмотреть все песни артиста