उड़ चला (उड़ चला)
बहती हवाओं के संग मैं
उड़ चला (उड़ चला)
जैसी कटी पतंग मैं
रास्तों की परवाह किए बिना
मैं उड़ते जा रहा, मैं उड़ते जा रहा
नदियों पे चलते पानी की तरह
मैं बहते जा रहा, मैं बहते जा रहा
जाए रे, जाए रे, जाए
जाए रे, जाए रे, जाए
जाए रे, जाए रे, जाए
जाए रे, जाए रे, जाए
जाए रे, जाए रे, जाए
जाए रे, जाए रे, जाए
जाए रे, जाए रे, जाए
जाए रे, जाए रे, जाए
♪
दिल का साँवला, मन का बाँवला, लड़का काफ़ी मैं ख़ुश-मिज़ाज सा
बादलों में सितारों के संग मैं जुड़ते जा रहा, जुड़ते जा रहा
रास्तों की परवाह किए बिना, बेफ़िकर सा मैं पंछी बावरा
आसमान में पंख फ़ैला के बस उड़ते जा रहा, उड़ते जा रहा
(Aye) रास्ते नए से हैं (aye) लेकिन हम मज़े में हैं
(Aye) जीते दबाव में ना, उठाते जज़्बात जो दबे से हैं
(Aye) हम तो ना वजह देखे (aye), हम तो बस मज़ा देखे
(Aye) जी के है मरना सभी को तो जी ले तू थोड़ा सा मज़ा लेके
घर वालों ने बोला मुझे
"जाना है आगे तुझे"
मैं चाहूँ ऊँचाई पे जाना
मैं जाऊँगा, भले ही समय लगे
उड़ चला (उड़ चला)
बहती हवाओं के संग मैं
उड़ चला (उड़ चला)
जैसी कटी पतंग मैं
रास्तों की परवाह किए बिना
मैं उड़ते जा रहा, मैं उड़ते जा रहा
नदियों पे चलते पानी की तरह
मैं बहते जा रहा, मैं बहते जा रहा
जाए रे, जाए रे, जाए
जाए रे, जाए रे, जाए
जाए रे, जाए रे, जाए
जाए रे, जाए रे, जाए
जाए रे, जाए रे, जाए
जाए रे, जाए रे, जाए
जाए रे, जाए रे, जाए
जाए रे, जाए रे, जाए
♪
उड़ चला
Поcмотреть все песни артиста