Kishore Kumar Hits

Harrdy Sandhu - Yaad Aati Hai şarkı sözleri

Sanatçı: Harrdy Sandhu

albüm: Yaad Aati Hai


मेरे हुजरे में आके ठहर जाती है
मेरे सामने बैठती है और मुझे रुलाती है
अपने हाथों से ज़हर पिलाती है (ज़हर पिलाती है)
याद आती है, ओ, तेरी याद आती है
याद आती है, ओ, तेरी याद आती है
हुजरे में आके ठहर जाती है
याद आती है, ओ, तेरी याद आती है

मौत मेरी का कलमा, हाए, पढ़ के बैठी है
मरे हुए बंदे की तरह अकड़ के बैठी है
मुझको मेरे घर से बाहर ना जाने दे
बेवकूफ़, पैरों से पकड़ के बैठी है
मुझे कुछ ना समझ आए
मेरी रूह काँप जाए
अरे, वो तो चाहती है कि Jaani मर जाए
मेरे कानों में यूँ चिल्लाती है (-है)
याद आती है, ओ, तेरी याद आती है
याद आती है, ओ, तेरी याद आती है
हुजरे में आके ठहर जाती है
याद आती है, ओ, तेरी याद आती है

ओ, तुमने तो है नहीं आना, यार मेरा दर्द घटा ना
जहाँ तेरी याद ना आए ऐसा कोई शहर बता ना?
ਓ, ਸਾਰਾ ਦਿਨ ਲੈਂਦੀ ਐ ਸਵਾਦ, ਸੱਜਨ
ਬੜੀ ਐ ਖ਼ਰਾਬ ਤੇਰੀ ਯਾਦ, ਸੱਜਨ
ਸਾਰਾ ਦਿਨ ਲੈਂਦੀ ਐ ਸਵਾਦ, ਸੱਜਨ
ਬੜੀ ਐ ਖ਼ਰਾਬ ਤੇਰੀ ਯਾਦ, ਸੱਜਨ
मुझको जगा के ख़ुद सो जाती है
याद आती है, ओ, तेरी याद आती है
याद आती है, ओ, तेरी याद आती है (तेरी याद आती है)

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar